एसएस कालेज की इंद्राक्षी को मिस फेयरवेल चुना गया
Shahjahnpur News - स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर्स के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर डॉ़ मुदित दीक्षित ने विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में करियर के अवसरों के बारे में...
शाहजहांपुर,संवाददाता। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के विज्ञान संकाय के जूनियर विद्यार्थियों के द्वारा अपने सीनियर्स के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथि व्याख्यान भी आयोजित हुआ। विद्यार्थियों को उदबोधन देते हुए सीएसआईआर के सीनियर साइंटिस्ट डॉ़ मुदित दीक्षित ने कहा कि, विज्ञान के क्षेत्र में कैरियर के अनेकों अवसर विद्यमान हैं। विद्यार्थियों को अधिक से अधिक सीखने का प्रयास करना चाहिए तथा समय-समय पर स्वयं का परीक्षण भी करते रहना चाहिए। जूनियर विद्यार्थियों के द्वारा सीनियर्स के लिए अनेक खेलों का आयोजन भी किया गया। तमाम प्रस्तुतियों के आधार पर अनुभव कश्यप को मिस्टर फेयरवेल एवं इंद्राक्षी को मिस फेयरवेल घोषित किया गया।
जूनियर विद्यार्थियों के द्वारा सीनियर्स को उपहार भी भेंट किए गए। कार्यक्रम में विज्ञान संकाय के सहसंकायाध्यक्ष डॉ़ आलोक सिंह, भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ़ शिशिर शुक्ला, हर्ष पाराशरी, अमित गंगवार, डॉ़ प्रांजल शाही, शशांक गुप्ता, सत्येंद्र कुमार सिंह, अमित राज चौहान, डॉ़ संदीप दीक्षित, चंदन गोस्वामी, प्रशांत शर्मा,कनक, साक्षी आदि का विशेष सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।