Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsAdityapur JMM Team Meets Revenue Minister to Address Municipal Issues
नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं से रुबरु हुए भू-राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ
आदित्यपुर नगर झामुमो की टीम ने भू-राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ से मुलाकात की और नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री ने जल्द ही नगर निगम क्षेत्र का दौरा करने और समस्याओं के समाधान का आश्वासन...
Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSat, 3 May 2025 04:45 PM
आदित्यपुर। आदित्यपुर नगर झामुमो की टीम ने आज राज्य के भू-राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ से मुलाकात की तथा नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया। साथ हीं नगर निगम क्षेत्र से संबंधित समस्याओं का निदान कराने का अनुरोध भी किया. भू-राजस्व मंत्री श्री बिरुआ ने शीघ्र हीं नगर निगम क्षेत्र का दौरा करने और क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं का निदान कराने की बात भी कही। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष बीरेन्द्र प्रधान, उपाध्यक्ष लालबाबू सरदार, सह सचिव बिरजू पति, कोषाध्यक्ष डोनाल्ड मंडल उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।