दुनिया के मजदूरों एक हो, नारों के साथ अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मना
अलौली में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर फरकिया मिशन के अंतर्गत मजदूरों ने प्रदर्शन किया। बलुवाही खगड़िया के गॉड पार्टकिल्स गैरेज में शहीद मजदूरों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। देश बचाओ अभियान...

अलौली । एक प्रतिनिधि खगड़िया। दुनियां के मजदूरों एक हो, नारों के साथ अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर फरकिया मिशन के तत्वावधान में अलौली पीडीएस गोदाम में मोटिया मजदूर एवं बंधेर हथवन में असंगठित मजदूरों द्वारा प्रदर्शन किया गया। वहीं देश बचाओ अभियान के बैनर तले बलुवाही खगड़िया के गॉड पार्टकिल्स गैरेज परिसर में मजदूर दिवस के अवसर पर शहीद मजदूरों के प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि समर्पित कर तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर देश बचाओ अभियान के सचिव धर्मेंद्र कुमार, प्रवक्ता गुड्डू ठाकुर, संयोजक चंद्रशेखर मंडल, संयुक्त सचिव सोनू कुमार, फरकिया मिशन के सचिव लाल मनी सदा, मजदूर नेत्री सीमा कुमारी, संतोष कुमार, सरवन कुमार, प्रमोद यादव, मनोज यादव, रंजीत यादव, राजदीप यादव, अशोक यादव, गिरीश यादव, प्रमोद, रुदल यादव, लालू, शंकर यादव, नरेश कुमार, मुकेश, गिरीश कुमार, सुबोध यादव, सुभाष यादव, रामबाबू विकास साह, रावण यादव, उमेश कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।