Police Arrest Notorious Criminal Gumes Sardar with 50 000 Reward in Madhubani 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsPolice Arrest Notorious Criminal Gumes Sardar with 50 000 Reward in Madhubani

50 हजार रुपये का इनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार

मधेपुरा के टॉप 10 अपराधियों में शामिल 50 हजार रुपये का ईनामी बदमाश गुमेश सरदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह लंबे समय से फरार था। शंकरपुर और भतनी थानाध्यक्ष की टीम ने छापेमारी की और उसे बलुआहा से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSat, 3 May 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
50 हजार रुपये का इनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार

शंकरपुर, संवाद सूत्र। मधेपुरा के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल 50 हजार रुपये का ईनामी बदमाश गुमेश सरदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लंबे समय से वह फरार चल रहा था। एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि बुधवार को शंकरपुर थानाध्यक्ष रौशन कुमार और भतनी थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश कुमार के नेतृत्व में संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर शंकरपुर थाना क्षेत्र के बरियाही वार्ड 12 निवासी कुख्यात बदमाश गुमेश सरदार को भतनी थाना क्षेत्र के बलुआहा से गिरफ्तार किया गया। गुमेश सरदार के खिलाफ शंकरपुर और मधेपुरा थाना में डकैती, लूट, गृहभेदन, चोरी, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट एवं संगठित गिरोह संचालन जैसे गंभीर धाराओं के तहत कई कांड दर्ज हैं।

एएसपी ने बताया कि यह बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए अक्सर सीमावर्ती जिलों एवं नेपाल में जाकर छिप जाता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।