DM Shailesh Kumar Reviews Pending Gangster Cases in Collectorate Meeting लंबित व गैंगस्टर मामलों का प्राथमिकता हो निस्तारण, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsDM Shailesh Kumar Reviews Pending Gangster Cases in Collectorate Meeting

लंबित व गैंगस्टर मामलों का प्राथमिकता हो निस्तारण

Bhadoni News - ज्ञानपुर में कलक्ट्रेट सभागार में डीएम शैलेश कुमार ने उच्च न्यायालय और सर्वोचच न्यायालय में लंबित गैंगस्टर मामलों की समीक्षा की। बैठक में 23 विभागों द्वारा 237 लंबित याचिकाओं पर चर्चा की गई। डीएम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSat, 3 May 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
लंबित व गैंगस्टर मामलों का प्राथमिकता हो निस्तारण

ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को डीएम शैलेश कुमार उच्च न्यायालय एवं सर्वोचच न्यायालय में लंबित और गैंगस्टर के मामलों के निस्तारण संबंधित बैठक अधिकारियों संग लिए। इसमें प्राथमिकता के आधार पर मामला निस्तारित कराने को निर्देशित किया गया। इस दौरान एडीएम कुंवर वीरेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि मार्च तक जिले कुल 23 विभागों द्वारा 237 लम्बित याचिका है। जिनमें 36 वादों में जबाब दाखिल किया गया है और 221 वाद अवशेष हैं। कुल सात अवमानना वाद है। उप जिलाधिकारी भदोही 51, एसडीएम ज्ञानपुर 52, एसडीएम औराई 45, सीएमओ आठ, विशेष भूमि अध्यापि अधिकारी 28, तहसीलदार औराई 19 समेत अन्य मामले लंबित पड़े हैं।

इस दौरान डीएम निर्देशित किए कि मिसी मामले में गलत रिपोर्ट नहीं होना चाहिए। अधिकारियों द्वारा जो इंस्ट्रक्शन दाखिल कराया जाए उसकी एक फोटोकापी वाद लिपिक को जरूर दें। पुराने लंबित वादों में सपष्ट लिखा जाए कि वर्तमान अधिकारी जिले में कब ज्वाइन किए हैं जिसमें न्यायाधीशों को वाद फाइल समझने में असुविधा न हो। इस मौके पर सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।