Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsFree Eye Medical Camp Organized by Insurance Employees Union in Gomia
एलआईसी गोमिया में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर
गोमिया के बैंक मोड़ स्थित एलआईसी शाखा में बीमा कर्मचारी संघ के द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 65 लोगों की आंखों की जांच की गई और चिकित्सा सलाह प्रदान की गई। नेत्र...
Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 3 May 2025 05:26 AM

गोमिया। बैंक मोड़ स्थित एलआईसी शाखा में शुक्रवार को बीमा कर्मचारी संघ गोमिया के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्र के 65 लोगों की आंखों की जांच की गई और आवश्यक चिकित्सकीय सलाह प्रदान की गई। नेत्र जांच संजीव नेत्रालय बोकारो के प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ कोकन सरकार द्वारा की गई। बीमा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश शर्मा, सचिव संजीव कुमार सिंह, प्रकाश गुप्ता, चंदन प्रसाद, मनोज कुमार, राकेश कुमार एवं उमाशंकर प्रजापति समेत कई पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।