डीएम व एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण
Bahraich News - जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बहराइच के जिला कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला बन्दियों के मेडिकल परीक्षण और स्टाफ नर्स की तैनाती के निर्देश दिए। डीएम ने महिला बन्दियों के लिए कलाकृतियों के प्रति...

महिला बंदियों के लिए स्टाफ नर्स की तैनाती कराने के निर्देश बहराइच, संवाददाता। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के साथ जिला कारागार का निरीक्षण कर कारागार प्रशासन द्वारा बन्दियों को मुहैय्या करायी जा रही सुविधाओं व कारागार की साफ-सफाई इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कारागार के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने पाकशाला, महिला व किशोर बैरक सहित अन्य बैरकों तथा मुलाकात स्थल का जायजा लिया। महिला बैरक के निरीक्षण के दौरान डीएम ने निरूद्ध महिला बन्दियों का मेडिकल परीक्षण कराने तथा स्टाफ नर्स की तैनाती कराए जाने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि महिला बन्दियों में ओडीओपी. अन्तर्गत गेहूं के डंठल से निर्मित होने वाली कलाकृति के प्रति रूझान बढ़ाया जाय।
डीएम व एसपी ने अन्य बैरकों का भी निरीक्षण किया। निरूद्ध बन्दियों को पेंटिंग, प्लंबरिंग, इलेक्ट्रिशियन इत्यादि ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान करने की व्यवस्था की जाय। जेल चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान डीएम ने भर्ती 18 बन्दियों की चिकित्सा व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। पेयजल की व्यवस्था के बारे में जेल अधीक्षक ने बताया कि आरओ प्लान्ट लगा है। डीएम ने सोलर प्लान्ट, जेल सुरक्षा, जल निकासी इत्यादि के बारे में जानकारी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।