Motorcycle Accident Injures Vivek Singh Quick Action by MP Kalicharan Singh for Better Treatment मोटरसाईकिल दुर्घटना में युवक घायल, सूचना मिलते ही सांसद पहुंचे सदर अस्पताल, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsMotorcycle Accident Injures Vivek Singh Quick Action by MP Kalicharan Singh for Better Treatment

मोटरसाईकिल दुर्घटना में युवक घायल, सूचना मिलते ही सांसद पहुंचे सदर अस्पताल

मोटरसाईकिल दुर्घटना में युवक घायल, सूचना मिलते ही सांसद पहुंचे सदर अस्पताल मोटरसाईकिल दुर्घटना में युवक घायल, सूचना मिलते ही सांसद पहुंचे सदर अस्पताल

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 3 May 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
मोटरसाईकिल दुर्घटना में युवक घायल, सूचना मिलते ही सांसद पहुंचे सदर अस्पताल

कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि । राजपुर थाना क्षेत्र के खाप गांव निवासी भागीरथी सिंह के पुत्र विवेक सिंह शनिवार को मोटरसाइकिल दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही सांसद कालीचरण सिंह अपने गिरिडीह का यात्रा बीच में ही समाप्त कर तुरंत चतरा सदर अस्पताल लौट आए। वहां घायल विवेक से मिलकर डॉक्टर से इसकी जानकारी ली, और तत्काल बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची रिम्स रेफर करवा दिया। इस संबंध में घर वालों ने बताया कि विवेक चतरा के कर्मा गांव से खाप गांव लौट रहा था। इसी क्रम में जितनी मोड के समीप विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे विवेक रोड पर गिर पड़ा और वह बुरी तरह से घायल हो गया।

विवेक के सिर में गहरी चोट आई है, वही एक हाथ भी टुट गया है। चतरा सदर अस्पताल के डॉक्टर ने फस्र्ट ऐड कर बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है। सूचना मिलते ही सांसद कालीचरण सिंह के अलावा जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, अरुण सिंह सहित कई लोग सदर अस्पताल पहुंचे और घायल को रिम्स रेफर करवाया, ताकि उसे बेहतर इलाज मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।