Kumble Highlights Cricket s Evolution into Branding Era with Social Media Influence खेल : क्रिकेट - हर खिलाड़ी ब्रांड बनना चाह रहा : कुंबले, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsKumble Highlights Cricket s Evolution into Branding Era with Social Media Influence

खेल : क्रिकेट - हर खिलाड़ी ब्रांड बनना चाह रहा : कुंबले

हर खिलाड़ी ब्रांड बनना चाह रहा : कुंबले मुंबई, एजेंसी। भारत के दिग्गज स्पिनर

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 May 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - हर खिलाड़ी ब्रांड बनना चाह रहा : कुंबले

हर खिलाड़ी ब्रांड बनना चाह रहा : कुंबले मुंबई, एजेंसी। भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का कहना है कि आज के क्रिकेटर यह बताने से नहीं हिचकिचाते हैं कि उनके दायरे में क्या हो रहा है। कुंबले इस बात से सहमत हैं कि लगभग हर कोई एक ब्रांड बनने की कोशिश कर रहा है और सोशल मीडिया इसमें अहम भूमिका निभा रहा है। भारत के पूर्व कप्तान कुंबले ने यहां एक पैनल चर्चा में कहा, क्रिकेट में जो भी बदलाव आए हैं, उनमें से अधिकतर प्रसारण से जुड़े हैं। पहले खिलाड़ी इन नए परिवर्तनों का उपयोग करने से हिचकिचाते थे लेकिन अब समय बदल रहा है।

यदि आप 2008 से लेकर अब तक की स्थिति को देखें, तो प्रसारण के नजरिए से भी, आईपीएल में, क्रिकेट में बड़े पैमाने पर नई चीजें जुड़ी हैं। उन्होंने कहा, सोशल मीडिया से हमने पिछले कुछ वर्षों में यही बदलाव देखा है। एक युवा खिलाड़ी या एक स्थापित खिलाड़ी के रूप में, आप हर किसी को अपने जीवन में आने दे रहे हैं। क्या चल रहा है, लोग उसका प्रदर्शन कर रहे हैं। आपका व्यक्तित्व क्या है, लोग उसका प्रदर्शन कर रहे हैं, इसलिए उन्हें कैमरों के सामने आने से कोई आपत्ति नहीं है। पूर्व दिग्गज स्पिनर ने कहा, हमारे लिए ड्रेसिंग रूम में कैमरा लाना आसान नहीं था। तब पूछा जाता था, क्या हम आपके साथ जश्न मनाने के लिए ड्रेसिंग रूम में आ सकते हैं। हम कहते थे अरे, बस पीछे हट जाओ। यह हमारी जगह है लेकिन अब चीजें बदल गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।