खाली स्थान दिखाकर मकान का कराया फर्जी बैनामा, मुकदमा
Mainpuri News - किशनी। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला काशी में शराबी पुत्र ने मकान का बैनामा गांव की एक महिला के नाम कर दिया।

थाना क्षेत्र के ग्राम नगला काशी में शराबी पुत्र ने मकान का बैनामा गांव की एक महिला के नाम कर दिया। इसकी शिकायत पिता ने की तो महिला ने पिता की गलत वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। शनिवार को सरनाम सिंह पुत्र रामदयाल निवासी नगला काशी ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसका छोटा पुत्र जयवीर शराबी है। गांव की ही महिला किरन भारती पत्नी नरवीर सिंह ने उसके मकान का फर्जी बैनामा उसके पुत्र जयवीर से करा लिया।
मौके पर मकान बना है। जबकि बैनामा कराते समय खाली स्थान दिखाया गया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी महिला उसके और उसके परिवार के लोगों के गलत वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालती है। वीडियो न डालने के लिए रुपये मानती है। पुलिस ने जांच के बाद घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद महिला फरार हो गई है। उसकी तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।