दो घरों में चोरी, हजारों की नगदी सहित जेवर गायब
Bahraich News - रिसिया थाना के दो गांवों में चोरों ने चोरी की। कटिलिया भूप सिंह गांव में मो रकीब के घर से मोबाइल और चांदी के जेवर चुराए गए। निबिया मुकाम गांव में कलीम के घर से सोने का ठप्पा और 13 हजार रुपए नगद चोरी...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSat, 3 May 2025 06:25 PM

रिसिया,संवाददाता। थाना रिसिया के दो गांवो में चोरों ने चोरी कर हजारों की नगदी सहित कई थान जेवर और मोबाइल को भी साथ ले गए। थाना रिसिया के कटिलिया भूप सिंह गांव में मो रकीब पुत्र वसीम के घर चोरों ने बीती रात घुस कर एक ओप्पो मोबाइल,चार चांदी के पायल,तीन नथुनी,चार टीका एक दस्त बंद, चार चांदी की चूड़ी,एक बड़ा बूंदा,सोने की कील,चांदी का सिक्का आदि चोर बक्शे को तोड़कर उठा ले गए। इसी तरह निबिया मुकाम गांव कलीम पुत्र ननकाऊ के घर में घुसकर चोरों ने चार थान जेवर,सोने का ठप्पा और 13हजार रुपए नगदी आदि सब बक्शे के ताला तोड़कर उठा ले गए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।