टिन का ड्रम रखकर वीडियो बनाने वाले दो गिरफ्तार
Jaunpur News - जौनपुर में पुलिस ने औंका गांव के पास रेलवे ट्रैक पर टिन का ड्रम रखने के मामले का खुलासा किया है। दो आरोपी, अफजल अली और अफजल अली, को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला कि उन्होंने सोशल मीडिया के...

जौनपुर। श्रीकृष्णा नगर और सराय हरखु रेलवे स्टेशन के मध्य औंका गांव के पास रेलवे ट्रैक पर टिन का ड्रम रखे जाने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह मामला बुधवार की रात सामने आया था, जब पुलिस को रेलवे ट्रैक पर एक संदिग्ध का ड्रम मिला। इस संबंध में थाना बक्शा में धारा 151, 153 रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज कर पुलिस खोजबीन में जुटी थी। इस बीच पुलिस को पता चला कि टीन रखने वाले अफजल अली उर्फ सोनू पुत्र अफसर अली और अफजल अली, पुत्र रियाज अली है। दोनों निवासी ग्राम औंका, थाना बक्शा के हैं।
मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की सुबह 6:25 बजे पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी बार-बार यह कह रहे थे कि उनसे गलती हो गई है। पुलिस की जांच में यह सामने आया कि दोनों आरोपी सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाते थे और घटनास्थल पर भी इसी उद्देश्य से टीन का ड्रम रखा गया था। उनके मोबाइल से भी इसी तरह के कई वीडियो मिले हैं। एसआई राकेश कुमार राय ने बताया कि दोनों का चालान कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।