Sudden Rainfall Causes Damage to Wheat Crops Amidst Relief from Heat नजीबाबाद में तेज बारिश से किसानों की चिंता बढ़ी, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsSudden Rainfall Causes Damage to Wheat Crops Amidst Relief from Heat

नजीबाबाद में तेज बारिश से किसानों की चिंता बढ़ी

Bijnor News - अचानक मौसम में बदलाव आया और तेज हवा के साथ बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। लेकिन किसानों के लिए यह बारिश आफत बन गई, क्योंकि खेतों में काटी हुई गेहूं की फसल को नुकसान हुआ। बिजली आपूर्ति ठप होने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 3 May 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
नजीबाबाद में तेज बारिश से किसानों की चिंता बढ़ी

अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवा के साथ आई बारिश ने जहां लोगों को तेज गर्मी से राहत दी, वहीं किसानों के लिए यह बारिश आफत बनकर बरसी। खेतों में काटी हुई गेहूं की फसल को नुकसान है। शुक्रवार को सुबह आसमान में अचानक काले बादल छा गए और कुछ ही देर में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते बारिश तेज हो गई। मौसम में ठंडक जरूर घुल गई, लेकिन किसानों की चिंता बढ़ गई है। इस समय खेतों में गेहूं की फसल पक कर तैयार है और किसान इसकी कटाई और गहाई में जुटे हुए हैं।

बारिश की वजह से खेतों में खड़ी फसल बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई है। वहीं आम की फसल को भी नुकसान होने का अनुमान है। तेज हवा और बारिश की वजह से शहर भर की बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है। कई इलाकों में बिजली गुल होने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम की मार से नुकसान की आशंका गहरा गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।