Muzaffarpur Red Train Ticket Checking Campaign 435 Passengers Caught रेड ट्रेन जांच में आधा दर्जन से अधिक स्टेशनों पर पकड़े गए 435 यात्री, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Red Train Ticket Checking Campaign 435 Passengers Caught

रेड ट्रेन जांच में आधा दर्जन से अधिक स्टेशनों पर पकड़े गए 435 यात्री

मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को लाल टिकट चेकिंग गाड़ी से चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें 435 बिना टिकट यात्री पकड़े गए, जिनसे 1.30 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। अभियान का नेतृत्व सोनपुर मंडल के वरिष्ठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 3 May 2025 05:28 AM
share Share
Follow Us on
रेड ट्रेन जांच में आधा दर्जन से अधिक स्टेशनों पर पकड़े गए 435 यात्री

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर सेक्शन में शुक्रवार की सुबह ‘लाल टिकट चेकिंग गाड़ी यानी ‘रेड ट्रेन से चेकिंग अभियान चलाया गया। इसकी शुरुआत मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड से हुई। इस दौरान तुर्की, रामदयालुनगर, गोरौल, भगवानपुर, सराय, घोसवर व हाजीपुर स्टेशन पर औचक जांच की गई। अभियान के दौरान बिना टिकट कर रहे 435 यात्री पकड़े गए, जिनसे 1.30 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। अभियान का नेतृत्व सोनपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोशन कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान से काउंटर से टिकट खरीद में 15-20% तक की बढ़ोतरी देखी गयी है। उन्होंने बताया कि विशेष ट्रेन के निरीक्षण में कुल 45 सदस्यीय टीम थी, जिनमें 25 टिकट निरीक्षक (टीटीई) और 15 आरपीएफ, निरीक्षक व रेल अधिकारी शामिल थे।

मालूम हो कि, करीब एक दशक बाद पूमरे ने रेड ट्रेन जांच अभियान शुरू किया है। इससे पहले दानापुर, समस्तीपुर मंडल में यह अभियान चल चुका है। शुक्रवार को सोनपुर मंडल में इससे टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।