फसलों की सिंचाई को मिले 12 घंटे बिजली
Bijnor News - भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक पंचायत बरूकी पुलिस चौकी में हुई, जहां किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। किसानों ने ज्ञापन सौंपा जिसमें बरुकी नहर की सर्विस रोड पर पुलिया निर्माण, कॉर्पोरेट ब्याज...

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की बरूकी क्षेत्र में मासिक पंचायत बरूकी पुलिस चौकी के प्रांगण मे संपन्न हुई। किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। शुक्रवार को भाकियू टिकैत की पंचायत की अध्यक्षता सदर तहसील अध्यक्ष कमन सिंह व संचालन बृजेश सिंह ने किया। जिसमें क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन बरुकी पुलिस चौकी इंचार्ज रवि तोमर को दिया गया। जिसमें मुख्य समस्याएं , बरुकी नहर की सर्विस रोड पर एनएच हाईवे द्वारा पुलिया का नवनिर्माण किया जाए, किसानों ने मांग की कॉर्पोरेट सोसाइटी का ब्याज 7 प्रतिशत न लेकर गत वर्षो की भांति वार्षिक ब्याज 3 प्रतिशत ही लिया जाए, बिलाई मिल का गन्ना भुगतान कराया जाए, प्रशासन द्वारा आवारा पशुओं पकड़ कर गौशाला छुड़वाया जाए , निजी नलकूपों पर 12 घंटे लगातार बिजली सप्लाई दी जाए आदि मांगों केनिस्तारण की मांग की गई।
पंचायत में मीडिया प्रभारी संदीप त्यागी, सदर तहसील अध्यक्ष कोमन सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष बृजेश सिंह, क्षेत्र संगठन अध्यक्ष अमरदीप सिंह, तिलकराम खौबे, रवि शेखर तोमर, शैलेंद्र ढाका, सौरभ, सोमपाल, शौकेंद्र ,बिजेंद्र, हेमराज अनेको पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।