Dehradun Ration Dealers Protest Over Distribution Issues Amid New POS Machines दून के डीलर राशन वितरण छोड़ गोदाम में धरने पर बैठे, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDehradun Ration Dealers Protest Over Distribution Issues Amid New POS Machines

दून के डीलर राशन वितरण छोड़ गोदाम में धरने पर बैठे

नों से राशन वितरण का विरोध - लाभांश समेत विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत देहरादून, कार्यालय संवाददाता। देहरादून में राशन डीलर मई का राशन वितरण छोड़

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 2 May 2025 03:52 PM
share Share
Follow Us on
दून के डीलर राशन वितरण छोड़ गोदाम में धरने पर बैठे

देहरादून में राशन डीलर मई का राशन वितरण छोड़ ट्रांसपोर्टनगर स्थित गोदाम में धरने पर बैठ गए हैं। डीलरों ने अभी गोदाम से राशन नहीं उठाया है। हालांकि नई पीओएस मशीनें लगने के चलते विभाग ने भी फिलहाल जिले में राशन वितरण रोका हुआ है। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फैडरेशन के बैनर तले शुक्रवार को राशन डीलर ट्रांसपोर्टनगर स्थित खाद्य गोदाम पहुंचे और नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने गोदाम में ही धरना दिया। फैडरेशन के जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान ने कहा कि विभाग की ओर से नई पीओएस मशीनें लगाई जा रही हैं। बिना प्रशिक्षण इन मशीनों से राशन वितरण में परेशानी हो रही है।

वहीं गोदामों से डीलरों को राशन तौलकर नहीं मिल रहा है। वहीं डीलरों का राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, प्रशानमंत्री गरीब कल्याण योजना के राशन का लाभांश भी रुका हुआ है। जिससे डीलर आर्थिक रूप से कमजोर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक गोदामों से तौलकर राशन नहीं मिलता, लाभांश का भुगतान नहीं हो जाता, नई पीओएस मशीनों का प्रशिक्षण नहीं दिया जाता, तब तक धरना जारी रहेगा। मौके पर संजय वर्मा, घनश्याम, संजय गुप्ता, विशाल कुमार, संजय शर्मा, अनिल कक्कड़, मनमोहन सिंह रावत, नरेंद्र, महावीर रावत, अनिल कुमार, विनोद भंडारी, सुनील, विजय साई, सचिन गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।