District Level Skill Exhibition Showcases Talents of Class 12 Students कौशल प्रदर्शनी में जीआईसी घुमेटीधार रहा अव्वल, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsDistrict Level Skill Exhibition Showcases Talents of Class 12 Students

कौशल प्रदर्शनी में जीआईसी घुमेटीधार रहा अव्वल

जिलेभर के विभिन्न ब्लॉकों से चयनित कक्षा 12 के छात्रों ने कौशलम् प्रदर्शनी में अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने छात्रों को स्वावलंबी बनाने और सरकारी नौकरी पर निर्भरता कम करने की आवश्यकता पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीFri, 2 May 2025 04:06 PM
share Share
Follow Us on
कौशल प्रदर्शनी में जीआईसी घुमेटीधार रहा अव्वल

जिला स्तरीय कौशलम् प्रदर्शनी में जिलेभर के विभिन्न ब्लॉकों से चयनित विद्यालयों के कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर से तैयार उत्पादों को प्रदर्शित किया। वक्ताओं ने कहा कि सिर्फ सरकारी नौकरी पर निर्भर रहने की बजाए छात्रों के कौशल को निखार कर उन्हें स्वावलंबी बनाया जाना जरूरी है। ताकि वह अन्य लोगों को नौकरी दे सके। प्रदर्शनी में जीआईसी घुमेटीधार ने पहला स्थान हासिल किया। शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में आयोजित जिला स्तरीय कौशलम प्रदर्शनी का डायट की प्राचार्य हेमलता भट्ट ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कौशलम् सरकार की अच्छी पहल है। महज पारंपरिक शिक्षा पर निर्भर रहकर आगे नहीं बढ़ा जा सकता है।

आवश्यकता है कि सभी का हुनर निखार कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाएं। प्रदर्शनी के समन्वयक डीएस भंडारी और सह समन्वयक सीमा शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में 9 ब्लॉक के 59 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक स्कूल से 2 छात्र-छात्राएं और एक-एक मार्गदर्शक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। बताया कि एससीईआरटी और उद्यम लर्निंग फाउंडेशन की ओर से प्रत्येक स्कूल को 5-5 हजार रुपये की सहायता राशि इन प्रोजेक्ट को बनाने के लिए दी गई थी। बताया कि जीआईसी घुमेटीधार की टीम ने आकर्षक एलईडी बल्ब के प्रोजेक्ट को पहला, जीआईसी किलकिलेश्वर कीर्तिनगर की टीम ने गाय के गोबर से बने दिये को दूसरा और जीआईसी नागरजाधार नगुण की टीम ने स्थानीय उत्पाद के जूस, जैम, जैली, अचार के प्रोजेक्ट को तृतीय स्थान हासिल हुआ। अब यह तीनों टीमें प्रदेश स्तरीय कौशलम् प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। निर्णायकों में बीईओ देवप्रयाग भास्कर बेवनी, इतिहासकार महीपाल नेगी, उद्यम लर्निंग फाउंडेशन के रोहन गुप्ता, उद्यमी सुशांत उनियाल, डायट के दीपक रतूड़ी शामिल रहे। इस मौके पर डॉ. वीर सिंह रावत, सुमन नेगी, मनवीर नेगी, नरेश कुमाईं, संगीता रावत, दिनेश सकलानी, मीनाक्षी सिलस्वाल, राकेश शाह, आरती रावत और अनामिका मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।