सड़क हादसे में दो की मौत, चार घायल
शिकारीपाड़ा में दुमका रामपुरहाट मार्ग पर दो सड़क दुर्घटनाओं में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 2 की मौत हो गई। पहली घटना में नवविवाहित दम्पति की मौत हुई, जबकि दूसरी घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से...

शिकारीपाड़ा। दुमका रामपुरहाट मार्ग में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दो की मौत हो गई। पहली घटना गुरुवार देर रात को हुई, दलदली के समीप हुई जहां हाइवा के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार नवविवाहित दम्पति सहित तीन घायल हो गए जिसमे दंपति की मौत हो गई दूसरी घटना शुक्रवार दोपहर को हुई, जबरदहा के समीप हुई जहाँ अज्ञात वाहन के चपेट में आने से छातुपाड़ा रतन देहरी गंभीर से घायल हो गया। शिकारीपाड़ा पुलिस द्वारा घायल को शिकारीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक द्वारा रेफर किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।