If you shot for asking religion, then will have to do business after asking religion where posters placed धर्म पूछकर गोली मारी जाती है, अब तो नाम पूछना ही पड़ेगा; MP में कहां लगे ऐसे पोस्टर, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़If you shot for asking religion, then will have to do business after asking religion where posters placed

धर्म पूछकर गोली मारी जाती है, अब तो नाम पूछना ही पड़ेगा; MP में कहां लगे ऐसे पोस्टर

भले ही इस तरह के कुछ पोस्टर ही शहर में लगाए गए हों, लेकिन इनकी तस्वीरें लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही हैं और लोगों से इस अभियान में शामिल होने के लिए कहा जा रहा है।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, इंदौर, मध्य प्रदेशFri, 2 May 2025 04:12 PM
share Share
Follow Us on
धर्म पूछकर गोली मारी जाती है, अब तो नाम पूछना ही पड़ेगा; MP में कहां लगे ऐसे पोस्टर

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में आतंकवादियों ने धर्म पूछ-पूछकर 26 गैर मुस्लिम लोगों की जान ले ली थी। इस घटना के विरोध में देशभर में जमकर गुस्सा देखा गया और इसके खिलाफ प्रदर्शन भी हुए। वहीं बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद जैसे हिंदू संगठनों के लोग अब इस हमले के विरोध में आपत्तिजनक पोस्टर लगाकर धर्म पूछकर व्यापार करने की सलाह दे रहे हैं।

ऐसे ही कुछ पोस्टर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में देखे गए हैं। जिसमें लिखा है, 'अगर धर्म पूछकर गोली मारी जा सकती है तो धर्म पूछकर ही व्यापार करना पड़ेगा। अपने बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए... अब तो नाम पूछना ही पड़ेगा। आदत डालिए नाम पूछने की.... '। ऐसे पोस्टर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल इंदौर विभाग की तरफ से लगवाए गए हैं। इस पोस्टर में जम्मू-कश्मीर का नक्शा भी दिखाई दे रहा है, जिसके अंदर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का शव और उसके पास बैठीं उनकी पत्नी हिमांशी दिखाई दे रही हैं।

भले ही इस तरह के कुछ पोस्टर ही शहर में लगाए गए हों, लेकिन इनकी तस्वीरें लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही हैं और लोगों से इस अभियान में शामिल होने के लिए कहा जा रहा है।

अब तो धर्म पूछकर ही व्यापार करना होगा; पहलगाम हमले के बाद हिंदू संगठनों ने कहां लगाए ऐसे पोस्टर

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर इंदौर के कई इलाकों में इससे पहले भी विरोध-प्रदर्शन और पोस्टरबाजी देखी जा चुकी है। बीते हफ्ते शहर के छप्पन दुकान इलाके में एक पोस्टर लगाया गया था, जिसमें लिखा था सुअरों और पाकिस्तानी नागरिकों को नो एंट्री। इस पोस्टर में एक सुअर को पाकिस्तानी सेना के जनरल के रूप में दिखाया गया था। साथ ही इसमें लिखा था, 'पिग्स एंड पाकिस्तानी सिटीजन्स आर नॉट अलाउड'।

ये भी पढ़ें:सुअरों और पाकिस्तानियों की नो एंट्री; पहलगाम हमले के बाद कहां लगा ऐसा पोस्टर

वहीं दो दिन पहले ही इसी आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान का पुतला जलाते वक्त भीड़ में किसी शख्स द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारे लगाने को लेकर भी विवाद हो गया था, जिसके बाद इंदौर के विधायक ने देर रात ही सदर बाजार थाने में शिकायत करते हुए नारे लगाने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की थी। इसके अलावा इंदौर के पेंटर संगठन द्वारा भी शहर की सड़कों पर पाकिस्तानी झंडे के साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखकर विरोध प्रदर्शन किया गया था।

रिपोर्ट- हेमंत नागले

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।