Village Head Requests Road Repair Threatens Hunger Strike If Ignored सड़क नहीं सुधरी तो आमरण अनशन करेंगे ग्रामीण, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsVillage Head Requests Road Repair Threatens Hunger Strike If Ignored

सड़क नहीं सुधरी तो आमरण अनशन करेंगे ग्रामीण

लमगड़ा ब्लॉक की नाटाडोल ग्राम पंचायत की प्रधान प्रशासक पुष्पा आर्या ने डीएम को ज्ञापन भेजकर गांव की खराब सड़क सुधारने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सुधार नहीं हुआ, तो वह ग्रामीणों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 2 May 2025 04:06 PM
share Share
Follow Us on
सड़क नहीं सुधरी तो आमरण अनशन करेंगे ग्रामीण

लमगड़ा ब्लॉक के नाटाडोल ग्राम पंचायत की प्रधान प्रशासक पुष्पा आर्या ने डीएम को ज्ञापन भेजा है। गांव की बदहाल सड़क को सुधारने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने ग्रामीणों के साथ आमरण अनशन की चेतावनी दी है। प्रशासक पुष्पा आर्या का कहना है कि वह बीते पांच साल से नाटाडोल गांव की आठ किमी सड़क को सुधारने के लिए विभागों के चक्कर काट रही हैं। सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोनिवि से तमाम बार निवेदन किया जा चुका है। इसके बाद भी सड़क सुधारने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

इससे लोगों में आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी दी है कि सड़क सुधारने के लिए ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो वह चार मई से ग्रामीणों के साथ आमरण अनशन करेंगी। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन भेजने वालों में महिला मंगल दल से मीना आर्या और पुरुष मंगल दल से जीवन चंद्र भी शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।