nepal reacts after second girl suicide in kiit campus KIIT यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में दूसरी छात्रा की मौत के बाद नेपाल का आया बयान, जानें क्या कहा, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsnepal reacts after second girl suicide in kiit campus

KIIT यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में दूसरी छात्रा की मौत के बाद नेपाल का आया बयान, जानें क्या कहा

ओडिशा के केआईआईटी कैंपस में दूसरी नेपाली छात्रा की मौत के बाद नेपाली विदेश मंत्री का बयान सामने आया है। उन्होंने भारत सरकार से बातचीत की बात कही है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 01:24 PM
share Share
Follow Us on
KIIT यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में दूसरी छात्रा की मौत के बाद नेपाल का आया बयान, जानें क्या कहा

भुवनेश्वर के कलिंगा इस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नॉलजी (KIIT) कैंपस में तीन महीने के अंदर ही दूसरी नेपाली छात्रा की खुदकुशी का मामला सामने आया है। गुरुवार को ही 18 साल की नेपाली छात्रा का शव रूम नंबर 111 में पाया गया था। वह कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष की छात्रा थी। घटना के लगभग 12 घंटे बाद नेपाल की सरकार ने प्रतिक्रिया दी है। नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा छात्रा की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि ठीक से मामले की जांच के लिए उन्होंने कूटनीतिक कदम उठाए हैं।

पुलिस ने बताया कि शाम को अटेंडेंस के दौरान जब प्रियाशा शाह नहीं आई तो उनके कमरे में चेक किया गया। प्रियाशा का शव पंखे से लटका हुआ था। पुलिस ने कहा कि घटना को लेकर प्रियाशा के साथियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। नेपाली विदेश मंत्री देउबा ने कहा, भारत सरकार और ओडिशा सरकार के साथ बातचीत चल रही है।

भारत में नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर पी शर्मा ने कहा, नेपाली छात्रा की मौत से हम बेहद दुखी हैं। हम उनके परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करते हैं और मृतक युवती की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। ओडिशा सरकार और भारत के विदेश मंत्रालय से बातचीत चल रही है। मामले की जांच सुनिश्चित की जाएगी।

वहीं ओडिशा की सरकार ने भी छात्रा के परिवार के प्रति संवेदना जताई है। बता दें कि 16 फरवरी को 20 साल की एक युवती ने केआईआईटी के ही हॉस्टल में खुदकुशी कर ली थी। बाद में पता चला था कि लड़की ने आद्विक श्रीवास्तव नाम के एक लड़के से परेशान होकर आत्महत्या की थी। लड़की की मौत के बाद कैंपस में विरोध प्रदर्शन हुए और कम से कम 800 नेपाली छात्रों को निकाल दिया गया। यह भी आरोप लगा कि कई नेपाली छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मामले का संज्ञान लिया और जांच की। रिपोर्ट में कहा गया कि यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल रिलेशन ऑफिस की लापरवाही की वजह से छात्रा ने खुदकुशी की है।