एसी-कूलर के बिना घर में ठंडक बनाए रखते हैं ये 5 पौधे, नहीं पड़ती ज्यादा देखभाल की जरूरत
भयंकर गर्मियों में तो ऐसा लगता है मानों एसी-कूलर भी काम नहीं करते। ऐसे में आप नेचर की मदद ले सकते हैं। कुछ ऐसे पौधे हैं, जो आपके घर की डेकोरेशन के साथ उसे ठंडा बना रखने में मदद करते हैं।

गर्मियों के मौसम की शुरुआत होते ही चिलचिलाती धूप और घर का बढ़ता तापमान हर किसी को परेशान करने लगता है। ऐसे में कूलर और एसी का सहारा लेना आम बात है। लेकिन एसी- कूलर गर्मी से राहत तो मिल जाती है, लेकिन तब ही जब इलेक्ट्रिसिटी अवेलेबल हो। इसके अलावा जब भीषण गर्मी पड़ने लगती है तो एसी-कूलर भी काम नहीं ही आते। ऐसे में अगर गर्मी से परमानेंट राहत चाहिए तो एक नेचुरल ऑप्शन ढूंढना बेहद जरूरी है। दरअसल हमारी प्रकृति में कुछ खास पौधे भी मौजूद हैं, जो घर को नेचुरली ठंडा बनाए रखने में मदद करते हैं। ये पौधे ना सिर्फ हवा को शुद्ध करते हैं, बल्कि घर के तापमान को भी संतुलित रखते हैं। अगर आप भी बिना बिजली का बिल बढ़ाए घर में ठंडक और ताजगी चाहते हैं, तो इन नेचुरल 'ग्रीन कूलर्स' को अपनाना शुरू करें। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ पौधों के बारे में जो गर्मियों में आपके घर को बना देंगे ठंडा और फ्रेश।
स्नेक प्लांट से होगा वातावरण शुद्ध
स्नेक प्लांट को बेडरूम प्लांट, मदर-इन-लॉ टंग प्लांट या सेन्सेविरिया ट्राइफासिआटा जैसे कई नामों से जाना जाता है। यह एक तरह का इनडोर प्लांट है, जिसे घर के लिविंग रूम में आसानी से लगाया जा सकता है। यह प्लांट भी वातावरण के लिए बहुत ही अच्छा है। यह पौधा एयर पॉल्यूशन को कम कर के हवा को शुद्ध करने का काम करता है। इस प्लांट से जुड़ी सबसे खास बात यह है कि ये रात में भी एयर में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड को खत्म कर ऑक्सीजन प्रोड्यूस करने का काम करता है। जिस जगह पर यह प्लांट लगा होता है, वहां की हवा में एक ताजगी आ जाती है।
एलोवेरा प्लांट से मिलेगी गर्मी से राहत
एलोवेरा प्लांट के कई फायदे हैं। स्किन से लेकर बालों तक को हेल्दी बनाने में मदद करने वाला एलोवेरा प्लांट, वातावरण के लिहाज से भी बहुत फायदेमंद है। एलोवेरा का पौधा हवा में मौजूद हानिकारक केमिकल्स जैसे बेंजीन और फॉर्मल्डीहाइड को हटाता है। यह एक रिफ्रेशिंग प्लांट है जिस घर में लगाने से ना सिर्फ, गर्मी से राहत मिलती है, बल्कि हवा में मौजूद पोल्यूटेंट भी नष्ट होते हैं, जिससे पॉल्यूशन से भी राहत मिलती है।
पुदीना का पौधा भी देगा ताजगी
गर्मी के मौसम में घर में पुदीने का पौधा लगाना भी काफी फायदेमंद है। ये एक खुशबूदार पौधा है, जिससे निकलने वाली भीनी-भीनी खुशबू गर्मी में ठंडक का अहसास कराती है। पुदीने की ताजा महक मन को शांत करती है। जहां पर भी यह पौधा लगाया जाता है वहां की हवा में ताजगी अपने आप आ जाती है। इसके अलावा आप पुदीने की पत्तियों का इस्तेमाल ड्रिंक्स या चटनी में भी कर सकते हैं। इसे गमले में आसानी से उगाया जा सकता है।
एरेका पाम प्लांट भी है फायदेमंद
एरेका पाम या क्रिसालिडोकार्पस ल्यूटेसेंस, लिविंग रूम प्लांट के नाम से भी जाना जाता है। इसकी बड़ी-बड़ी पत्तियां देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती है। घर के अंदर इसे आसानी से लगाया जा सकता है क्योंकि इसे महीने में एक बार धूप दिखाने की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा एक्स्ट्रा केयर में बस डेली इसकी पत्तियों को साफ करना पड़ता है। आसानी से लगने वाला यह पौधा, एटमॉस्फेयर के लिए बहुत ही अच्छा है। यह पौधा जिस भी जगह पर लगा होता है वहां की हवा से फॉर्माल्डिहाइड, कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों को अब्जॉर्ब कर लेता है और ऑक्सीजन प्रोड्यूस करता है।
एयर प्यूरिफायर है गोल्डन पोथोस
गोल्डन पोथोस यानी सिंडेप्सस ऑरस भी एक एयर प्यूरीफायर इनडोर प्लांट है। कम रोशनी और कम पानी के इसे आसानी से घर के अंदर उगाया जा सकता है। यह प्लांट जिस भी जगह पर लगाया जाता है, उस जगह की एयर में मौजूद सभी टॉक्सिक गैस जैसे कार्बन मोनोऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड गैस को अब्जॉर्ब करके एयर को शुद्ध करने का काम करता है। इससे आसपास की हवा भी एकदम ठंडी और ताजी बनी रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।