Kotdwara Citizens Express Anger Over Unresolved Issues क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान न होने पर रोष व्यक्त किया, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsKotdwara Citizens Express Anger Over Unresolved Issues

क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान न होने पर रोष व्यक्त किया

कोटद्वार क्षेत्र के नागरिक मंच के सदस्यों ने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान न होने पर नाराज़गी जताई है। उन्होंने मोटर नगर बस अड्डा, फ्लश डोर फैक्ट्री, मालन पुल और केंद्रीय विद्यालय के मुद्दों पर चिंता...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारFri, 2 May 2025 03:15 PM
share Share
Follow Us on
क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान न होने पर रोष व्यक्त किया

नागरिक मंच के प्रतिनिधियों ने कोटद्वार क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं का समाधान न होने पर रोष व्यक्त किया है। कहा कि राज्य गठन के लंबा समय बीतने के बाद भी कोटद्वार का विकास नहीं हो पाया है। व्यापार मंडल सभागार में आयोजित मंच की मासिक बैठक में वक्ताओं ने मोटर नगर बस अड्डा न बनने, फ्लश डोर फैक्ट्री के भवन का सदुपयोग न होने, मालन पुल के अब तक न बनने और कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय का सत्र आरंभ न होने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि मंच की ओर से बार बार इन समस्याओं को उठाने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है।

वहीं दूसरी ओर देवी रोड़ की निकासी नाली पर कुछ स्थानों पर स्लैब डाल दिए गए हैं, लेकिन कुछ स्थानों पर नाली को खुला ही छोड़ दिया गया है। इससे दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है, शहर में बेसहारा घूमते गौ वंश के रख रखाव के लिए भी कोई योजना नहीं बन पाई है। इनसे भी आम जन को हमेशा खतरा बना रहता है। मौके पर वक्ताओं ने कोटद्वार से शाम पांच के बाद दिल्ली के लिए बस सेवा आरंभ करने और आनंद विहार से सुबह के समय कोटद्वार पहुंचने वाली रेलगाड़ी के लिए कोटद्वार में ही यार्ड की व्यवस्था करने की मांग की। बैठक में मंच अध्यक्ष सी पी नैथानी, महासचिव अतुल भट्ट, राजेंद्र देवरानी, अरविंद धूलिया, पी सी नवानी, राकेश लखेड़ा, राजेंद्र पंत और विजय माहेश्वरी सहित मंच के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।