भाकपा माले ने की आरोपी को सजा देने की मांग
नैनीताल में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना ने पूरे जिले को झकझोर दिया है। भाकपा (माले) के नगर सचिव कैलाश जोशी ने घटना की निंदा करते हुए निष्पक्ष जांच और आरोपी को सजा देने की मांग की। साथ ही,...

नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म की घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। इस शर्मनाक घटना की चारों ओर से निंदा हो रही है। भाकपा (माले) के नगर सचिव अधिवक्ता कैलाश जोशी ने डीएम और एसएसपी के नाम भेजे पत्र में कहा है कि वे इस घिनौनी घटना की भर्त्सना करते हैं और निष्पक्ष जांच के साथ आरोपी को सजा देने की मांग करते हैं। कहा कि आरोपी की सामुदायिक पहचान को आधार बनाकर पूरे अल्पसंख्यक समुदाय पर हमला, मारपीट और गाली-गलौज करना निंदनीय है। कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बच्ची को इंसाफ दिलाने की बात करने वाले ही सरेआम आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहे थे।
पुलिस कोतवाली के आसपास भी हिंसक माहौल बना रहा, लेकिन उसे रोकने में पुलिस की ओर से कोई प्रभावी पहल नहीं देखी गई। उन्होंने मांग की कि शहर की शांति और सौहार्द भंग करने वालों पर कार्रवाई करने और पूरे मामले में प्रशासन व पुलिस की भूमिका की भी जांच हो। साथ ही, उन्होंने बच्चियों की सुरक्षा के लिए ठोस उपाय करने व इस तरह की दुखद घटनाओं का राजनीतिक लाभ उठाने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।