जून या जुलाई में हो सकता है एम्स का पहला दीक्षांत समारोह
Gorakhpur News - एम्स एम्स के पहले दीक्षांत में शामिल हो सकती हैं राष्ट्रपति एम्स प्रशासन ने

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के प्रथम बैच के छात्रों का दीक्षांत समारोह जून या जुलाई में हो सकता है। एम्स प्रशासन ने पहले दीक्षांत के लिए महामहिम राष्ट्रपति को बुलाने का फैसला किया है। उन्हें आमंत्रण पत्र भेजा जा चुका है। राष्ट्रपति कार्यालय से मंजूरी मिलते ही एम्स प्रशासन तैयारी में जुट जाएगा। यह एम्स का पहला दीक्षांत समारोह होगा। इसको वृहद बनाने के लिए योजना है। एम्स प्रशासन ने दीक्षांत समारोह की तैयारी मार्च से ही शुरू कर दी थी। इस वर्ष मार्च में एम्स के द्वारा इसके लिए पत्र केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा गया था।
बताया जाता है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से सहमति मिलने के बाद राष्ट्रपति कार्यालय को आमंत्रित करने के लिए पत्र अग्रसारित किया गया है। इसको लेकर अभी राष्ट्रपति कार्यालय से कोई प्रतिउत्तर नहीं मिला है। सूत्रों माने तो इस प्रशासन ने पहले मई या जून में दीक्षांत करने का फैसला किया था। राष्ट्रपति कार्यालय से प्रतिउत्तर न मिलने के कारण इसे अब जून या जुलाई में करने की योजना बना रही है। एम्स में ओपीडी की शुरूआत वर्ष 2018 से हुई। जबकि वर्ष 2019 से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हुई थी। पहले बैच में 50 छात्रों ने प्रवेश लिया था। इन छात्रों का 4.5 वर्ष की एमबीबीएस की पढ़ाई वर्ष 2024 में पूरी हो गई। पहले बैच के छात्र एक वर्ष की इंटर्नशिप कर रहे हैं। मई में छात्रों के इंटर्नशिप भी पूरी हो जाएगी। इसके साथ ही छात्रों को डिग्री वितरण का समय आ गया है। एम्स की मीडिया प्रभारी डॉ आराधना सिंह ने बताया कि इस विषय पर जवाबी पत्र का इंतजार है। उच्च अधिकारियों के बीच वार्ता चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।