Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsRising Heat in Barhni Increased Patients Due to Summer-related Illnesses
गर्मी ने रंग दिखाना शुरू किया, ठंडे पेय की बढ़ी मांग
Siddhart-nagar News - बढ़नी में मई महीने की शुरुआत से गर्मी बढ़ने लगी है। कस्बे में ठंडे पेय और आइसक्रीम की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है, खासकर पेटदर्द और चर्म रोगों...
Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 3 May 2025 06:56 AM

बढ़नी। मई महीने के शुरुआत दिनों से गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। कस्बे में जगह-जगह ठंडे पेय की दुकानें सज गई है। बाजार ने ठंडे पेय या आइस्क्रीम की दुकानों पर शाम होते भीड़ देखी जा सकती है। गर्मी के इस महीने ने अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है,कई मरीजों में पेटदर्द अपच सहित चर्म रोग इत्यादि की शिकायत मिल रही है। बढ़नी के डॉ. चंद्रशेखर शुक्ल का कहना है कि गर्मी के इस मौसम ने चर्म रोग सहित पेट रोगों की शिकायत इत्यादि मिल रही है,इस मौसम में लोगों को हरे सब्जी ,तरल पेय इत्यादि का प्रयोग करने चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।