हाजिरी और लेन देन को लेकर फार्मेसी कालेज में मारपीट
Hardoi News - अतरौली में जीविका फॉर्मेसी कॉलेज के छात्रों के बीच एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है। छात्र दीपक को कॉलेज परिसर में दो छात्रों ने बेरहमी से पीटा। उसकी मां ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग...

अतरौली। ग्राम कुकुरा स्थित जीविका फॉर्मेसी कॉलेज में छात्रों का एक युवक की पिटाई किए जाने का मामला सोशल मीडिया वायरल हुआ है। अपका अपना अखबार ‘हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मामले को लेकर दोनों पक्ष थाने पहुंचे। पता चला कि मामला कॉलेज में अटेंडेंस और लेनदेन को लेकर हुआ है। वायरल वीडियो में शाहजहांपुर के कांठ थाने के गांव इकनौरा निवासी बीफार्मा द्वितीय वर्ष के छात्र दीपक को कॉलेज परिसर में अन्य छात्रों के सामने बेरहमी से पीटा जा रहा है। आरोप है कि कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाले दो छात्रों ने उसके साथ मारपीट की और इसका वीडियो भी बनाया।
छात्र की मां नीलम ने थाना अतरौली में शिकायती पत्र देकर बताया कि उनका बेटा कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है। हॉस्टल में रहता है। हॉस्टल के कुछ दबंग छात्र लगातार उसे मानसिक प्रताड़ित कर रहे हैं। आरोप है कि दो मई की सुबह छह बजे दबंग छात्रों ने उसे जबरन कमरे से बाहर बुलाया। फिर कॉलेज परिसर में ही बुरी तरह पीटा। पिटाई के दौरान आसपास मौजूद अन्य छात्रों ने उसे बचाने के बजाय उसका वीडियो बनाया। नीलम का कहना है कि बेटे की पढ़ाई और जान दोनों खतरे में हैं। उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले को लेकर अतरौली पुलिस ने वीडियो की पुष्टि करते हुए जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मार्कण्डेय सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर मिली है। इस मामले में दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया। थाने पर आकर दोनों पक्षों ने सुलह समझौता कर लिया है। कॉलेज प्रशासन की भूमिका को लेकर जांच की जा रही है। घटना के बाद कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं में आक्रोश है। कई छात्रों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। इसे लेकर भी छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।