मादक पदार्थ के लिए महिला ने काटा हंगामा, पति से मारपीट
Firozabad News - थाना उत्तर में एक महिला ने मादक पदार्थ की मांग की, और जब पति ने मना किया, तो उसने चाकू से हमला कर दिया। पति पर नाखूनों से भी हमला किया। पड़ोसियों की मदद से पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मामले की...

थाना उत्तर में एक महिला ने मादक पदार्थ की मांग की। जब इसे लाने से पति ने मना कर दिया तो पति के साथ मारपीट कर दी। गाली गलौज की और फिर पति पर चाकू से हमला कर दिया। उसके ऊपर नाखूनों से हमला किया। मामला टापा खुर्द चौराहा के पास का है। रिषभ ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी शिप्रा सुबह ही मादक पदार्थ मांगने लगी। पत्नी द्वारा दवाब बनाए जाने पर पति ने मना कर दिया तो उसने गाली गलौज करने लगी। इतने से भी मन नहीं भरा तो पत्नी ने उसके ऊपर घर से जाते समय चाकू से हमला कर दिया।
उसका गिरेवान पकड़ा और मारपीट करने लगी। उसके ऊपर नाखूनों से हमला कर दिया। चीख पुकार मचने पर बच्चों ने शोर किया तो आसपास के लोग आ गे। उसके माता पिता ने पुलिस को डायल 112 पर फोन कर दिया। कोटला चौकी पुलिस ने राजीनामा करके दोनों को घर भेज दिया तो शाम को फिर महिला ने उसके साथ मारपीट और धक्कामुक्की की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।