Newspaper Distributor Attacked While Catching Thief in Jaithpur अखबार वितरक को मनबढ़ों ने पीटा, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsNewspaper Distributor Attacked While Catching Thief in Jaithpur

अखबार वितरक को मनबढ़ों ने पीटा

Gorakhpur News - जैतपुर,हिदुस्तान संवाद। गीडा थाना क्षेत्र के बरहुआ चौराहे पर अखबार का बंडल चुराते हुए अखबार वितरक ने युवक को पकड़ लिया। जिसपर युवक ने अपने अन्य साथियो

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 3 May 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
अखबार वितरक को मनबढ़ों ने पीटा

जैतपुर, हिदुस्तान संवाद। गीडा क्षेत्र के बरहुआ चौराहे पर अखबार का बंडल चुराते हुए समाचार पत्र वितरक ने एक युवक को पकड़ लिया। इसपर युवक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वितरक को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। खजनी थाना के छपिया निवासी राजीव कुमार मौर्या ने दिए तहरीर में बताया कि वह 20 वर्षों से अखबार की एजेंसी लेकर अखबार वितरण का काम करते हैं। इनकी एजेंसी का अखबार बरहुआं चौराहे पर भोर में गिरता है। वहां से सुबह अखबार लेकर वितरण होता है। रोजाना कुछ पेपर गायब रहता था।

शनिवार भोर में ही राजीव ने चोर को पड़कने की नीयत से अपनी एजेंसी पर पहुंच गए। वहां देखा कि साथीपार निवासी एक युवक अखबार का पूरा बंडल लेकर जा रहा था। इसका विरोध करने पर मनबढ़ अपने घर से दो भाइयों को बुलाकर मारने-पीटने लगा। जाते समय उसने गाली देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।