Murder Case Sparks Outrage in Bagharai Family Protests Delayed Funeral After Youth Dies from Assault Injuries मारपीट में घायल युवक की माह भर बाद मौत, परिजनों में रोष, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsMurder Case Sparks Outrage in Bagharai Family Protests Delayed Funeral After Youth Dies from Assault Injuries

मारपीट में घायल युवक की माह भर बाद मौत, परिजनों में रोष

Pratapgarh-kunda News - एक युवक, अनुराग, की इलाज के दौरान मौत हो गई, जो एक महीने पहले मारपीट में घायल हुआ था। शव घर पहुंचने पर परिजनों ने आक्रोश जताया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। 19 घंटे बाद पुलिस की आश्वासन पर शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 3 May 2025 08:33 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट में घायल युवक की माह भर बाद मौत, परिजनों में रोष

बाघराय, हिन्दुस्तान संवाद। महीने भर पहले मारपीट में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। बाद में शव घर पर रखकर आक्रोश जताने लगे। पुलिस ने लोगों से बात की तो 19 घंटे बाद शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। बाघराय थाना क्षेत्र के रामपुर कोटवा में लल्लन मिश्र और अजय तिवारी के बीच जमीन को लेकर आए दिन विवाद हो रहा था। लल्लन मिश्र अपने बेटे अनुराग के साथ तेलियरगंज प्रयागराज में रहते थे। अनुराग प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। 26 मार्च को प्रयागराज जाते समय अनुराग को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। दो मई को प्रयागराज में इलाज के दौरान अनुराग की मौत हो गई। शुक्रवार रात करीब नौ बजे शव घर पहुंचा तो परिजनों चीत्कार मच गया। शनिवार सुबह परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। जानकारी पर एएसपी संजय राय, सीओ सदर करिश्मा गुप्ता, सीओ थरवई चन्द्रभान सिंह मौके पर पहुंचे। बाबागंज विधायक विनोद सरोज भी पहुंच गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धाराएं बढ़ाकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तो 19 घंटे बाद परिजन शव अंतिम संस्कार के लिए शृंग्वेरपुर गंगा घाट ले गए। खबर हरिकेश मिश्र

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।