Grand Procession Celebrates Birth Anniversary of Lord Parshuram in Town भगवान श्री परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsGrand Procession Celebrates Birth Anniversary of Lord Parshuram in Town

भगवान श्री परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली

Muzaffar-nagar News - कस्बे में भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में बैंड और झांकियों ने नागरिकों का मन मोह लिया। इसे विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत मिला।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 3 May 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
भगवान श्री परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली

कस्बे में चिरंजीवी भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में बैंड बाजों से सुसज्जित झांकियों ने नागरिकों का मन मोह लिया।शोभायात्रा का अनेकों स्थान पर नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। शोभायात्रा का शुभारंभ ब्राह्मण सभा के जिलाध्यक्ष अक्षय शर्मा, पूर्व वाइस चेयरमैन मीरापुर सुशील शर्मा, समाजसेवी अरुण शर्मा,डॉ आलोक शर्मा, विकास कौशिक, प्रद्युम्न शर्मा, नितिन शर्मा, डा. प्रवीण शर्मा, मयंक पाराशर, रामकिशोर शर्मा, विनय शर्मा, असीम शर्मा,आजाद शर्मा, मनोज शर्मा आदि ने सयुंक्त रूप से भगवान श्री गणेश की आरती कर किया। शोभायात्रा पड़ाव चौक से शुरू होकर, मोहल्ला खटीकान, वैश्य धर्मशाला, मैन बाजार, सराय दरवाजा, थाना चौराहा से मुख्य बस स्टेंड होते हुए पड़ाव चौक पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।

इस दौरान शोभायात्रा का कई स्थानों नागरिकों ने अनके स्थानों पर जलपान कराकर व पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। शोभायात्रा में अनेक देवी-देवताओं व देशभक्तों की झांकियां शामिल रही। शोभायात्रा में असीम शर्मा, विनय शर्मा, आजाद शर्मा, सहदेव शर्मा, सुशील शर्मा, सचिन ठाकुर, डा. प्रवीण शर्मा,विकास गौतम, नीशू शर्मा,अजय शर्मा,दीपक कृष्णत्रेय, अंकुर पहलवान, प्रभात शर्मा, राजेश शर्मा, शिवकुमार शर्मा, दीनदयाल शर्मा, विकास कौशिक,रामकिशोर शर्मा, प्रदुमन शर्मा, विनय शर्मा, गोविन्द कौशिक आदि मौजूद रहे।शोभायात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिसबल तैनात रहा और ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।