मंदवाड़ा प्रकरण में मां-बेटे समेत तीन को भेजा जेल
Muzaffar-nagar News - पुलिस ने मंदवाडा गांव में नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में मुख्य आरोपी की मां और भाई सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपह्रत लड़की की बरामदगी अभी नहीं हो पाई है। मामले में स्वामी यशवीर महाराज...

पुलिस ने गांव मंदवाडा से मुख्य आरोपी की मां व भाई सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अभी अपह्रत लड़की को बरामद नही कर पाई है। गांव मंदवाडा के ग्रामीण ने 27 अप्रैल को अपनी नाबालिग लड़की का अपहरण करने के आरोप में दूसरे पक्ष के मौ. शाह, सालिम, समीर व नोशाद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी व लड़की की बरामदगी के लिए दो टीमें गठित की थी। इस मामले में स्वामी यशवीर महाराज ने जहां 5 मई तक कार्रवाई नही होने पर 6 मई को मंदवाड़ा में महापंचायत का ऐलान किया था, वहीं कश्यप समाज ने भी पुलिस को 24 घण्टे का समय दिया था।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मौ. शाह की मां फरजाना, भाई आस मौ. व नामजद आरोपी समीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अभी अपह्रत लड़की व तीन अन्य नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।