sensation due to finding suspicious equipment in maharajganj near border police ssb rushed to the spot बार्डर के पास महाराजगंज में संदिग्‍ध उपकरण मिलने से सनसनी, दौड़े-दौड़े पहुंची पुलिस और एसएसबी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newssensation due to finding suspicious equipment in maharajganj near border police ssb rushed to the spot

बार्डर के पास महाराजगंज में संदिग्‍ध उपकरण मिलने से सनसनी, दौड़े-दौड़े पहुंची पुलिस और एसएसबी

महाराजगंज में भारत-नेपाल सीमा के पास संदिग्‍ध उपकरण मिलने से सनसनी फैल गई। निचलौल के करमहिया गांव के एक खेत में एक प्लास्टिक में संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक उपकरण देखे जाने से गांववाले हैरान रह गए। नेपाल बार्डर से महज 5 किलोमीटर दूर इस घटना से जांच और सुरक्षा एजेंसियां भी तत्‍काल सक्रिय हो गईं।

Ajay Singh संवाददाता, महाराजगंजSat, 3 May 2025 07:26 AM
share Share
Follow Us on
बार्डर के पास महाराजगंज में संदिग्‍ध उपकरण मिलने से सनसनी, दौड़े-दौड़े पहुंची पुलिस और एसएसबी

Suspicious Device found near Nepal border: यूपी के महाराजगंज में भारत-नेपाल सीमा के पास संदिग्‍ध उपकरण मिलने से सनसनी फैल गई। निचलौल थाना क्षेत्र के करमहिया गांव स्थित एक खेत में शुक्रवार की सुबह एक प्लास्टिक में संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक उपकरण देखे जाने से गांववाले हैरान रह गए। नेपाल बार्डर से महज पांच किलोमीटर दूर इस घटना से जांच और सुरक्षा एजेंसियां भी तत्‍काल सक्रिय हो गईं। निचलौल पुलिस और एसएसबी की टीम पहुंची। डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया। जांच-पड़ताल में यह बात सामने आई कि इलेक्ट्रानिक उपकरणों के सहारे कोई गुब्बारा उड़ाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन प्रयोग सफल नहीं हो पाया। एजेसियों की जांच के बाद राहत मिली।

निचलौल थानाक्षेत्र के ग्राम करमहिया में नबाव साहब की छावनी के पास एक खेत में ग्रामीणों ने सुबह एक संदिग्ध वस्तु देखा। बताया जा रहा है कि तीन दिन से वह खेत में पड़ा था, लेकिन लोगों का ध्यान शुक्रवार को उस पर पड़ी। सूचना मिलते ही ग्रामीण एकत्र हो गए। पुलिस व एसएसबी की जांच टीम भी पहुंची। डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया।

ये भी पढ़ें:सरकार मर्दों पर भी ध्‍यान दे…, वीडियो में पत्‍नी पर आरोप लगा माथे पर मार ली गोली

मौके पर अभिसूचना विभाग की टीम भी पहुंच कर जानकारी एकत्र की। तकरीबन 20 फीट लंबाई के प्लास्टिक में एक बैट्री, सोलर पैनल और चार्जर आदि तांबा के तार में बांधा हुआ है। बड़े गुब्बारा जैसा प्रतीत हो रहा था। कुछ लोग बम होने की आशंका जता रहे थे। एजेंसियों की जांच के बाद यह बात सामने आई कि उसमें कोई विस्फोटक नहीं है।

ये भी पढ़ें:'शादी है, किसी को पता नहीं चलेगा', निकाह से पहले भाई ने बहन से किया रेप

आशंका जताई जा रही है कि कोई मिस्त्री या बच्चा इलेक्ट्रानिक उपकरणों के सहारे उसे उड़ाने की कोशिश कर रहा होगा, लेकिन प्रयोग असफल होने के बाद वह नीचे गिर गया। एसओ अखिलेश वर्मा ने बताया कि प्लास्टिक में किसी बच्चे ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाया है। जांच-पड़ताल कराई जा चुकी है। कोई ऐसा सामान नहीं मिला, जिससे सुरक्षा को खतरा हो। निचलौल क्षेत्र के ग्राम करमहिया में संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पाए जाने पर जांच करने पहुंची पुलिस।