New Passport Service Center Opens in Kushinagar Simplified Application and Verification Process विदेश जाने की ललक, हर दिन आ रहे 40 आवेदक, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsNew Passport Service Center Opens in Kushinagar Simplified Application and Verification Process

विदेश जाने की ललक, हर दिन आ रहे 40 आवेदक

Kushinagar News - कुशीनगर। विदेश जाने की हसरत रखने वाले लोगों को पासपोर्ट के लिए आवेदन

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 3 May 2025 07:26 AM
share Share
Follow Us on
विदेश जाने की ललक, हर दिन आ रहे 40 आवेदक

कुशीनगर। विदेश जाने की हसरत रखने वाले लोगों को पासपोर्ट के लिए आवेदन करना और उसका वेरीफिकेशन अब और भी सरल हो गया है। क्योंकि इसके लिए आवेदन करने के बाद वेरीफिकेशन के लिए उन्हें गोरखपुर या लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा। यह सुविधा जनपद मुख्यालय पर खुले डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र में ही मिल जाएगी। आवेदन के अमूमन 15 दिनों बाद अप्वाइंटमेट डेट मिल जाएगा, जिस तारीख पर आकर आवेदक अपने डॉक्यूमेंट्स का वेरीफिकेशन करा सकेंगे। जनपद मुख्यालय पर डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ तो बीते 24 अप्रैल को ही हो गया था, लेकिन इसका औपचारिक उद्घाटन 30 अप्रैल को केंद्रीय राज्य मंत्री पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, विदेश मंत्रालय कीर्तिवर्धन सिंह तथा केंद्रीय राज्य मंत्री ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं संचार मंत्रालय डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी ने भव्य समारोह के दौरान संयुक्तरूप से किया था।

पासपोर्ट कार्यालय पर तैनात प्रांजवल प्रकाश ने बताया कि 24 एवं 25 अप्रैल को ट्रॉयल था, जिस दिन पांच-पांच लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। 26 और 27 को अवकाश था। 28 अप्रैल से दो मई तक औसतन हर दिन 40 लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया। उन्होंने बताया कि आवेदन के लगभग 15 दिनों बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए डेट मिलती है, जिस दिन आकर आवेदक को वेरीफिकेशन कराना होगा। उसके बाद पुलिस वेरीफिकेशन होता है। वह रिपोर्ट जाने के बाद पासपोर्ट जारी होता है। इस प्रक्रिया में जितना समय लगता है, उसके अनुरूप पासपोर्ट जारी होने में भी वक्त लगता है। पासपोर्ट कार्यालय में शनिवार और रविवार को अवकाश रहता है। प्रधान डाकघर पडरौना के पोस्टमास्टर ललित प्रसाद ने बताया कि पासपोर्ट कार्यालय अब जनपद मुख्यालय पर चालू हो चुका है। विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति यहां से आवेदन और वेरीफिकेशन करा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।