Muzaffarpur Health Campaign Vaccinates 18 000 Children Against JE जिले में 18 हजार बच्चों को लगा जेई का टीका, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Health Campaign Vaccinates 18 000 Children Against JE

जिले में 18 हजार बच्चों को लगा जेई का टीका

-1 से 30 अप्रैल तक चला था विशेष अभियान -17 हजार बच्चों को लगा

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 2 May 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
जिले में 18 हजार बच्चों को लगा जेई का टीका

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में 1 से 30 अप्रैल तक चले विशेष अभियान में 18 हजार बच्चों को जेई का पहला और दूसरा टीका लगाया गया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया गया था। इसमें जेई टीके की पहली डोज 8026 बच्चों को और दूसरी डोज 10 हजार 69 बच्चों को दी गई। मिजल्स रुबेला की पहली डोज 7892 बच्चों को और दूसरी डोज 9668 बच्चों को दी गई। औराई प्रखंड जेई की पहली डोज 358 बच्चों को और दूसरी डोज 459 बच्चों को दी गई। बंदरा में पहली डोज 288 बच्चों को और दूसरी डोज 401 बच्चों को, मोतीपुर में पहली डोज 637 बच्चों को और दूसरी डोज 719 बच्चों को दी गई।

बोचहां में पहली डोज 338 बच्चों को और दूसरी 539 बच्चों को दी गई। मुरौल में पहली डोज 156 बच्चों को और दूसरी 493 बच्चों को, गायघाट में पहली डोज 525 बच्चों को और दूसरी डोज 683 बच्चों को, कांटी में पहली डोज 393 बच्चों को और दूसरी डोज 502 बच्चों को, कटरा में पहली डोज 687 बच्चों को और दूसरी डोज 838 बच्चों को, कुढ़नी में पहली डोज 807 बच्चों को और दूसरी डोज 837 बच्चों को, मड़वन में पहली डोज 424 बच्चों को और दूसरी डोज 537 बच्चों को, मीनापुर में पहली डोज 586 बच्चों को और दूसरी डोज 645 बच्चों को, मुशहरी और शहरी क्षेत्र में पहली डोज 567 बच्चों को और दूसरी डोज 688 बच्चों को, पारू में पहली डोज 769 बच्चों को और दूसरी डोज 863 बच्चों को, साहेबगंज में पहली डोज 271 बच्चों को और दूसरी डोज 300 बच्चों को, सकरा में पहली डोज 807 बच्चों को और दूसरी डोज 987 बच्चों को, सरैया में पहली डोज 413 बच्चे को और दूसरी डोज 584 बच्चों को दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।