Anti-Encroachment Drive on Old GT Road in Sasaram अभियान चलाकर पुरानी जीटी रोड किनारे से हटाया गया अतिक्रमण, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsAnti-Encroachment Drive on Old GT Road in Sasaram

अभियान चलाकर पुरानी जीटी रोड किनारे से हटाया गया अतिक्रमण

(पेज चार)नी दी गई कि दोबारा दुकान लगाने पर उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। कहा पुरानी जीटी रोड किनारे ठेला-खोमचा लगाने

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामFri, 2 May 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
अभियान चलाकर पुरानी जीटी रोड किनारे से हटाया गया अतिक्रमण

सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर निगम द्वारा शुक्रवार को शहर की पुरानी जीटी रोड किनारे से अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। बताया जाता है कि कलेक्ट्रेट से लेकर करगहर मोड़ तक अभियान चलाया गया। नगर आयुक्त के निर्देश पर सिटी मैनेजर समेत अन्य पदाधिकारियों की टीम ने पुलिस के सहयोग से अभियान चलाया। सड़क के दोनों ओर लगे दुकानों को हटाया। उन्हें चेतावनी दी गई कि दोबारा दुकान लगाने पर उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। कहा पुरानी जीटी रोड किनारे ठेला-खोमचा लगाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। सिटी मैनेजर मो. अफसार ने बताया कि सब्जी, ठेले व खोमचा वालों के लिए स्थल चिन्हित किया गया है।

बावजूद इसके सड़क किनारे ठेले व दुकानें लगायी जा रही है। कहा जब तक वेंडिंग जोन नहीं थी, तब तक सड़क किनारे सब्जी, फल व अन्य सामग्री की दुकानें लगाते रहे। लेकिन, अब किसी भी हाल में पुरानी जीटी रोड किनारे ठेला-खोमचा नहीं लगाने दिया जाएगा। कहा फिलहाल सभी को हटाया गया है। बावजूद इसके वे नहीं मानते हैं तो जेसीबी से दुकानों को ध्वस्त किया जाएगा। कहा जब तक पुरानी जीटी रोड के दोनों किनारों से शत प्रतिशत अतिक्रमण नहीं हट जाता है, तब तक अभियान चलता रहेगा। कहा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की कवायद की जा रही है। इस कारण अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। काली मंदिर से लेकर धर्मशाला, बौलिया, फजलगंज तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। मौके पर स्वच्छता पदाधिकारी कुमार अनुगम आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।