गाजियाबाद के लिए भी--सरिया चोरी गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, एक फरार
Bulandsehar News - सरिया चोरी गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, एक फरारगाजियाबाद के लिए भी--सरिया चोरी का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार,गाजियाबाद के लिए भी--सरिया चोरी का भंडाफो

कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरिया चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 30 लाख रुपये से अधिक कीमत का 48430 किलोग्राम सरिया बरामद किया है। जोखाबाद पुलिस चौकी प्रभारी मेजर सिंह विर्क ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक पार्किंग में चोरी का सरिया उतार रहे हैं। पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की गई। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक शाहनवाज, क्लीनर बिलाल दोनों निवासी भोजपुर, गाजियाबाद, मनोज निवासी सावली और नितिन निवासी पाली हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, एक आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। मौके से एक ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली भी बरामद की गई है, जिसमें सरिया लदा हुआ था। पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि बरामद सरिया सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित कंपनी का है, जिसे चोरी की नीयत से उतारा जा रहा था। पुलिस के अनुसार, सरिया चोरी की इस पूरी साजिश में ट्रक चालक की मिलीभगत हैं। बताया कि सरिया उतार कर उसके स्थान पर वजन के लिए पत्थर रख दिया करते थे। जोखाबाद चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।