सेना की वेबसाइट हैक करने की नाकाम कोशिश, टैटू क्यों हटवा रहे कश्मीरी; टॉप-5 न्यूज
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया। चार-पांच पाकिस्तानी आतंकियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी, 20 से अधिक घायल हुए। हमलावरों ने धर्म पूछकर हिंदुओं को निशाना बनाया।

पाकिस्तान प्रायोजित हैकर्स ने एक बार फिर से भारत की वेबसाइटों पर हमले का प्रयास किया। बच्चों, पूर्व सैनिकों और वेलफेयर सर्विस से जुड़े डिजिटल प्लेटफार्म को निशाना बनाया गया, मगर सफलता नहीं मिली। भारतीय साइबरसुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन खतरों को पहचान लिया और उन्हें निष्क्रिय कर दिया। वहीं, महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार में कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने पिछले दिनों अक्षय तृतीया के मौके पर ‘कॉल हिंदू’ नामक एक डिजिटल प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया। यह एक निजी जॉब पोर्टल है, जो हिन्दुओं द्वारा हिन्दुओं के लिए हिन्दुओं को नौकरी के लिए तैयार किया गया है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए शुक्रवार की टॉप-5 न्यूज...
AK-47 से लेकर चांद-सितारा तक; सारे के सारे टैटू हटवा रहे कश्मीरी, क्या वजह
कश्मीर घाटी में इन दिनों हजारों लोग अपने टैटू हटवाने में लगे हुए हैं। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों और पुलिस की ओर से जिस तरह की कार्रवाई की जा रही है, उसे देखते हुए स्थानीय लोगों ने यह कदम उठाया है। एएफपी की रिपोर्ट में बताया गया कि कई लड़कों ने असॉल्ट राइफल के टैटू बनवाए थे, जो अब हटवा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...
सुनवाई का सबको अधिकार, नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल को कोर्ट का नोटिस
दिल्ली की एक अदालत ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कहा कि आरोपपत्र पर संज्ञान लेते समय सोनिया और राहुल को अपना पक्ष रखने का अधिकार है। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने कहा कि किसी भी स्तर पर पक्ष रखने का मौका मिलना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर...
पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत, सेना की वेबसाइट हैक करने की नाकाम कोशिश
पाकिस्तान प्रायोजित हैकर्स ने एक बार फिर से भारत की वेबसाइटों पर हमले का प्रयास किया। बच्चों, पूर्व सैनिकों और वेलफेयर सर्विस से जुड़े डिजिटल प्लेटफार्म को निशाना बनाया गया, मगर सफलता नहीं मिली। भारतीय साइबरसुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन खतरों को पहचान लिया और उन्हें निष्क्रिय कर दिया। पढ़ें पूरी खबर...
हिन्दुओं का, हिन्दुओं के लिए; मंत्री ने किया जॉब पोर्टल का उद्घाटन; एक नया विवाद
महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार में कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने पिछले दिनों अक्षय तृतीया के मौके पर ‘कॉल हिंदू’ नामक एक डिजिटल प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया। यह एक निजी जॉब पोर्टल है, जो हिन्दुओं द्वारा हिन्दुओं के लिए हिन्दुओं को नौकरी के लिए तैयार किया गया है। इसके डेवलपर के मुताबिक इस पोर्टल का इस्तेमाल हिन्दू समाज के लोगों को रोजगार,ई-कॉमर्स, ऑनलाइन विवाह, धार्मिक यात्रा आदि की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए किया जाना है। पढ़ें पूरी खबर...
बौद्ध धर्म के लिए… एलन मस्क अब गौतम बुद्ध से क्यों करने लगे अपनी तुलना?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान उनके सबसे करीबी लोगों में से एक रहे टेस्ला के सीईओ एलन मस्क। ट्रंप ने एलन मस्क को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए सरकारी दक्षता विभाग यानी DOGE का प्रमुख बना दिया। एक तरफ जहां DOGE ने सरकारी खर्चों को कम करने के अपने लक्ष्य को हासिल करने में बहुत हद तक सफलता पाई तो वहीं दूसरी तरफ हजारों लोगों को एक झटके में नौकरी से निकाल देने के उसके फैसले की आलोचना भी हुई। पढ़ें पूरी खबर...