पसीने के साथ कभी नहीं बहेगा मेकअप, जान लें गर्मी में रेडी होने की ये टिप्स
पसीना बहेगा तो उसे बार-बार पोछेंगी ही। पर, पसीना पोंछने के बाद भी मेकअप टिका रहे, इसके लिए क्या किया जाए? गर्मी में मेकअप करने का सही सलीका सिखा रही हैं स्वाति गौड़।

गर्मी चरम पर है। पसीने की चिपचिपाहट हाल-बेहाल कर रही है। वॉर्डरोब तो आपने कॉटन और लिनन के कूल-कूल रंगों वाले कपड़ों से तैयार कर लिया होगा। लेकिन कुछ तरकीब मेकअप करने के लिए भी निकाली है या नहीं? असल में भारी उमस और बेतहाशा बहता पसीना मेकअप को चेहरे पर टिकने ही नहीं देता है, इसलिए ठंड के मौसम को सजने-संवरने के लिहाज से ज्यादा बेहतर माना जाता है। लेकिन ऐसा नहीं कि गर्मियों में पसीने के डर से मेकअप ही ना किया जाए। बस मेकअप बेस से लेकर फाइनल टच तक मेकअप की सही तकनीक और सही प्रोडक्ट का चुनाव करके गर्मी में भी आपका मेकअप पिक्चर परफेक्ट बना रहेगा।
टिंटेड सनस्क्रीन का बेस
मेकअप करने का सबसे पहला चरण त्वचा पर बेस बनाना होता है। इसके लिए टिंटेड सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। इससे आपकी त्वचा सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से तो सुरक्षित रहेगी ही, साथ ही त्वचा को आवश्यक नमी भी मिलती रहेगी। बाजार में अलग-अलग प्रकार की त्वचा के लिए भिन्न-भिन्न सनस्क्रीन उपलब्ध हैं, जिन्हें आप तैलीय, शुष्क और सामान्य त्वचा के आधार पर चुन सकती हैं। इस बात का भी ध्यान रखें कि सनस्क्रीन आपकी त्वचा की रंगत से मेल खाती हो। इससे बहुत सारे मेकअप प्रोडक्ट्स लगाए बिना ही आपको एक अच्छा मेकअप बेस मिल जाएगा।
प्राइमर को ना भूलें
बहुत-सी महिलाओं को लगता है कि प्राइमर लगाने या ना लगाने से कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। जबकि सच यह है कि अच्छी कंपनी का प्राइमर मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने में बहुत मदद करता है और गर्मियों के मौसम में तो विशेष रूप से इसका इस्तेमाल करना चाहिए। चिपचिपी गर्मी के मौसम में ऑयल फ्री या मैट फिनिश वाले प्राइमर का इस्तेमाल करें। इससे फाउंडेशन अच्छी तरह सेट हो जाएगा और मेकअप पिघलेगा भी नहीं।
सही टोन का कंसीलर
सामान्य मौसम में सिर्फ फाउंडेशन लगाने से बात बन जाती है क्योंकि मेकअप का असली बेस यही होता है। लेकिन गर्मियों में फाउंडेशन की जगह कंसीलर का इस्तेमाल करना ज्यादा अच्छा रहता है। असल में फाउंडेशन की गाढ़ी परत जब चेहरे पर लगाई जाती है तो रोमछिद्र बंद हो जाते हैं और त्वचा सांस नहीं ले पाती है और पसीना ज्यादा आता है। लेकिन कंसीलर पतला होने के कारण ज्यादा बेहतर तरीके से त्वचा को कवरेज देता है। कंसीलर भी अपनी स्किन टोन के अनुरूप ही लें, ताकि समान स्किन टोन के साथ नेचुरल ग्लो वाला लुक मिल सके।
फेस पाउडर है जरूरी
जो महिलाएं किसी भी प्रकार के सौंदर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल नहीं करती हैं, वे भी शादी-ब्याह जैसे अवसरों पर थोड़ा-सा फेस पाउडर तो लगा ही लेती हैं। वैसे भी लंबे समय तक मेकअप लगे रहने से चेहरे पर थोड़ी-बहुत चिपचिपाहट या हल्का-फुल्का पसीना महसूस हो सकता है। ऐसे में पाउडर पफ की मदद से मेकअप को आसानी से दोबारा सेट किया जा सकता है। इसलिए गर्मियों में लूज पाउडर या कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
काम का है ब्लोटिंग पेपर
उमस भरा मौसम त्वचा पर चिपचिपाहट के अहसास को बढ़ा देता है। तैलीय त्वचा वाली महिलाओं को यह समस्या ज्यादा परेशान करती है क्योंकि मेकअप करने के कुछ समय बाद ही उनके चेहरे पर तेल दिखने लगता है और मेकअप खराब हो जाता है। इस समस्या से बचने के लिए ब्लोटिंग पेपर का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि फेस पाउडर भी चेहरे पर आई अतिरिक्त नमी और तेल को सोखने का ही काम करता है। पर, बार-बार फेस पाउडर लगाने से मेकअप हल्का पड़ने लगता है जबकि ब्लोटिंग पेपर मेकअप को खराब किए बिना सिर्फ पसीने और अतिरिक्त तेल को सोखता है। इसलिए किसी पार्टी में जाते समय अपने पर्स में कुछ ब्लोटिंग पेपर हमेशा रखें।
ये भी आजमाएं
ज्यादा गर्मी में नो मेकअप लुक आजमाएं। इसमें बेहद कम प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से चेहरे के फीचर्स को उभारा जाता है।
-गर्मियों में फ्रॉस्टेड लिपस्टिक की बजाय मैट फिनिश वाली वॉटर प्रूफ लिपस्टिक का चुनाव करें।
-आंखों पर सिर्फ वॉटर प्रूफ आइलाइनर और मस्कारा लगाएं।
-लिक्विड मस्कारा या आई लाइनर की जगह काजल पेंसिल का इस्तेमाल करें।
-हेवी मेकअप की बजाय पेस्टल शेड्स वाले मिनिमल मेकअप का चुनाव करें।
-कंटूरिंग करने के लिए ब्रॉन्जर का इस्तेमाल करने और हाईलाइटर लगाने से परहेज करें।
-मेकअप शुरू करने से पहले चेहरे पर बर्फ रगड़ने से मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है।
-लिपस्टिक यदि वॉटरप्रूफ ना हो तो उस पर लूज पाउडर लगाकर होंठों के बीच टिश्यु पेपर दबाकर अतिरिक्त लिपस्टिक हटाई जा सकती है।
(मेकअप आर्टिस्ट सुप्रिया जैन से बातचीत पर आधारित)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।