Donald Trump wants to rename world war anniversaries as Victory Day साल में दो बार होगा 'विजय दिवस', विश्वयुद्ध को लेकर जश्न मनाना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump wants to rename world war anniversaries as Victory Day

साल में दो बार होगा 'विजय दिवस', विश्वयुद्ध को लेकर जश्न मनाना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह चाहते हैं कि विश्वयुद्ध समाप्त होने की अहम तारीखों को विजय दिवस के रूप में मनाया जाए। उन्होंने कहा कि विश्वयुद्ध में जीत दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका अमेरिका की थी।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 02:40 PM
share Share
Follow Us on
साल में दो बार होगा 'विजय दिवस', विश्वयुद्ध को लेकर जश्न मनाना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह चाहते हैं कि विश्वयुद्ध खत्म होने वाली दो अहम तारीकों को वह 'विजय दिवस' घोषित कर दें। उन्होंने कहा, मैं 8 मई को दूसरे विश्वयुद्ध का विजय दिवस और 11 मई को पहले विश्वयुद्ध का विजय दिवस घोषित करना चाहता हूं। बता दें कि यूरोपीय यूनियन 8 मई को विजय दिवस मनाता है। वहीं सोवियत संघ का हिस्सा रहे देश 99 मई को विजय दिवस के रूप में मनाते हैं। इस दिन जर्मनी ने सरेंडर किया था।

वहीं एशिया में विश्वयुद्ध मई में नहीं बल्कि सितंबर में खत्म हुआ था। सितंबर 1945 में हिरोशिमा और नागासाकी में परमाणु हमले के बाद जापान ने सरेंडर किया था। ट्रंप ने कहा, हमारे बहुत सारे सहयोगी देश 8 मई को विजय दिवस मनाते हैं। हालांकि हमारा मानना है कि हमने विश्व युद्ध में जीत दिलाने में उनसे बड़ा योगदान दिया है। ऐसे में हमें भी इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाना चाहिए।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति वूड्रो विस्सन ने 11 नवंबर को 'युद्धविराम दिवस' के रूप में मनाने का ऐलन किया था। इसी दिन पहला विश्वयुद्ध खत्म हुआ था। इस दिन अब अमेरिका में वेटरन डे मनाया जाता है और अमेरिकी फौज में रहते हुए बलिदान देने वाले लोगों को याद किया जाता है। ट्रंप ने कहा, हमने दोनों ही विश्वयुद्ध जीते थे। उस समय अमेरिका की कोई भी बहादुरी में बराबरी नहीं कर सकता था। हालांकि हमने इसको लेकर कोई जश्न नहीं मनाया क्यों कि हमारे पास कोई ऐसा नेता ही नहीं था जो इसकी अहमियत समझाए। अब हम अपनी जीत का जश्न मनाएंगे।

बता दें कि दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान सोवियत यूनियन, अमेरिका और ब्रिटेन ने मिलकर नाजी जर्मनी के खिलाफ युद्ध लड़ा था। इस युद्ध में सोवियत यूनियन के सबसे ज्यादा सैनिक मारे गए ते। अनुमान के मुताबिक 20 लाख से सैनिक सोवियत यूनियन के मारे गए थे। इन दो दिनों को लेकर वाइट हाउस की तरफ से अब तक कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।