वाटर पार्क में हुआ मामूली झगड़ा कैसे खूनी रंजिश में बदला, 10 महीने में दो लड़कों का मर्डर
बिहार के नवादा में पिछले साल वाटर पार्क में हुआ मामूली झगड़ा खूनी रंजिश में बदल गया। आपसी रंजिश में 10 महीने के भीतर दो लड़कों की हत्या हो गई।

वाटर पार्क में दो लड़कों के बीच हुआ मामूली झगड़ा खूनी रंजिश में बदल गया कि बीते 10 महीने के भीतर दो मर्डर हो गए। मामला बिहार के नवादा का है। वाटर पार्क में हुए झगड़े के बाद अगस्त 2024 में राहुल कुमार नाम के लड़के की हत्या कर दी गई थी। उसके मर्डर के आरोप में 17 साल के राजू उर्फ काजू को पुलिस ने पकड़ा था। दो महीने पहले ही वह बाल सुधार गृह से छूटा। फिर राहुल की हत्या के प्रतिशोध में उसके भाइयों और दोस्त ने मिलकर अप्रैल 2025 में काजू को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने काजू की हत्या के आरोपियों को पकड़ते हुए कांड का खुलासा कर दिया है।
गिरफ्तार आरोपियों में बुधौल जंगल बेलदारी निवासी नवल कुमार यादव का बेटा रोहित और नेमदारगंज थाना क्षेत्र के निंगारी गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद का बेटा सोनू कुमार शामिल है। सोनू अभी नवादा के नवीन नगर इलाके में किराये के मकान में रह रहा था। दोनों ने मिलकर गोपाल नगर निवासी रामपदारथ यादव के 17 वर्षीय बेटे राजू उर्फ काजू कुमार की 27 अप्रैल शाम को गोली मारकर और चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी।
एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि काजू की हत्या 10 महीने पहले हुए मर्डर के प्रतिशोध में की गई। गिरफ्तार आरोपी रोहित कुमार के भाई राहुल की 2 अगस्त 2024 की रात चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। यह वारदात संकटमोचन मंदिर के पास हुई थी। बताया गया कि गिरियक वाटर पार्क में राहुल और राजू उर्फ काजू का झगड़ा हुआ था। इसी के बाद काजू ने राहुल को मौत के घाट उतार दिया।
राहुल हत्याकांड में पुलिस ने काजू और उसके साथी अनुज कुमार को पकड़ा था। काजू नाबालिग था, तो उसे कोर्ट के निर्देश पर बाल सुधार गृह भेजा गया था। दो महीने पहले ही वह छूटकर बाहर आया था। दूसरी ओर, पिछले साल मारे गए राहुल के दोस्त सोनू से काजू झगड़ा करने लगा। उसने सोनू के साथ मारपीट की और एक बार पैर में चाकू भी मार दिया।
इन्हीं बातों से खार खाए बैठे सोनू ने राहुल के भाई रोहित और नीतीश के साथ मिलकर राजू की हत्या की साजिश रची। उन्होंने नवादा के रामनगर मोहल्ला में बीते सोमवार को काजू कुमार की सरेशाम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। फायरिंग होने के बाद काजू जान बचाकर भागने लगा, तो आरोपियों ने उसे खदेड़ते हुए गोलियों से भून दिया। वाटर पार्क में हुआ मामलू झगड़ा इस तरह खूनी रंजिश में बदल गया और 10 महीने में दो लड़कों की हत्या हो गई।