ट्रैक्टर में घुसे बाइक सवार दो युवकों की मौत
Sonbhadra News - बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के असनहर गांव में गुरुवार की रात

बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के असनहर गांव में गुरुवार की रात ट्रैक्टर ट्राली में घुसे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वे शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। बभनी थाना क्षेत्र के दरनखाड़ गांव निवासी 27 वर्षीय मनोज पुत्र अंबेलाल गांव के ही 21 वर्षीय उमेश पुत्र नरेश को बाइक पर अपने साथ लेकर अपने मामा के यहां शादी में शामिल होने के लिए थाना क्षेत्र के चपकी गया था। मामा के घर से शादी में शामिल होकर मनोज अपने साथी को बाइक से लेकर वापस अपने घर दरनखाड़ लौट रहा था।
गुरुवार की रात लगभग 10 बजे जैसे ही वे थाना क्षेत्र के असनहर गांव के समीप बीजपुर-बभनी मार्ग पर पहुंचे, पहले से खडे़ ट्रैक्टर ट्राली में घुस गए। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनी में भर्ती कराया। बभनी में डाक्टरों ने जांच के बाद उमेश पुत्र नरेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं मनोज पुत्र अंबेलाल की हालत गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान भोर में मनोज ने भी दम तोड़ दिया। दोनों युवकों की मौत से गांव में मातम छा गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।