Water Crisis at Bengabad School Students Struggle Due to Malfunctioning Wells पानी के अभाव में रनिंग वाटर नहीं आ रहा काम, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsWater Crisis at Bengabad School Students Struggle Due to Malfunctioning Wells

पानी के अभाव में रनिंग वाटर नहीं आ रहा काम

बेंगाबाद के दुधीटांड़ मध्य विधालय में बच्चों को पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। एक चापाकल बंद है और दूसरा खराब है, जिससे स्कूल में चल रहे पानी की व्यवस्था प्रभावित हो गई है। इसके चलते...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 2 May 2025 03:30 PM
share Share
Follow Us on
पानी के अभाव में रनिंग वाटर नहीं आ रहा काम

बेंगाबाद। बेंगाबाद दुधीटांड़ मध्य विधालय के बच्चे पानी की जद मे आ गए हैं। स्कूल के एक चापाकल बंद रहने और दूसरा चापकल की हालत बदहाल रहने से स्कूली बच्चे अब पानी की समस्या से जूझने लगे हैं। पानी के अभाव मे स्कूल में लगे रनिंग वाटर भी काम नहीं आ रहा है। एमडीएम से लेकर स्कूली बच्चों पर इसका व्यापक असर पड़ रहा है। स्कूल में उत्पन्न पानी समस्या की जानकारी देते हुए सहायक शिक्षक शाहिद अंजुम ने कहा कि विधालय मे पांच सौ से अधिक बच्चे है। पानी के लिए स्कूल परिसर मे दो चापाकल की सुविधा उपलब्ध कराया गया था।

इसमे एक चापाकल महीनों से खराब और बंद पड़ा हुआ है। दूसरा चापकल का बोरिंग धंश गया है। बोरिंग के धंशने से रनिंग वाटर के लिए लगाई गई मोटर भी बोरिंग के भीतर दबा पड़ा है। चापाकल का बोरिंग धंशने से मात्र चालीस फीट ही इसकी गहराई शेष बच गयी है। चापकल अधिक देर तक चलाने से गंदा पानी निकलता हैं। यह पानी बच्चों को पीने लायक भी नही रहता है। धंशा हुआ एक चापकल के भरोसे स्कूल मे एमडीएम के भोजन बनाने से लेकर पानी पीने तक का कार्य आश्रित है। एमडीएम का भोजन करने के बाद वर्तन धोने के लिए चापकल पर बच्चों की लंबी लाईन लग जाती है। इस व्यवस्था से स्कूल पानी समस्या की जद मे आ गई है। कहा कि पीएचईडी विभाग से लेकर बेंगाबाद बीआरसी कार्यालय और बीडीओ सीओ को भी इस समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन पानी समस्या की दिशा में किसी प्रकार की कोई सकारात्मक पहल नही किया गया है, जिससे स्कूली बच्चों को पानी समस्या की सामना करना पड रहा है। इधर पीएचईडी विभाग के जेई राज आनंद ने कहा कि स्कूल में पानी समस्या की सूचना उन्हे मिली है। कहा कि चापकल मरम्मती के लिए मिस्त्री भेजा गया था , लेकिन बोरिंग धंस जाने से पाईप अंदर नही जा रहा है। यह मामला उनके संज्ञान मे है। कहा कि स्कूल परिसर मे नया चापकल लगाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। तत्काल खराब व बंद पड़े चापकलो की मरम्मती कार्य के लिए स्टीमिट तैयार किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।