Youth Loses 70 000 to Pickpockets at Private Bank in Shamli युवक की जेब से 70 हजार की नकदी साफ, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsYouth Loses 70 000 to Pickpockets at Private Bank in Shamli

युवक की जेब से 70 हजार की नकदी साफ

Shamli News - युवक की जेब से 70 हजार की नकदी साफयुवक की जेब से 70 हजार की नकदी साफयुवक की जेब से 70 हजार की नकदी साफयुवक की जेब से 70 हजार की नकदी साफ

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 4 May 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
युवक की जेब से 70 हजार की नकदी साफ

शनिवार को शहर के बुढाना रोड स्थित एक प्राईवेट बैंक में किश्त के रूपये जमा कराने आ रहे एक युवक की चोरों द्वारा जेब काट ली गई। चोरों ने युवक की जेब से 70 हजार रूपये की नकदी साफ कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है। झिंझाना क्षेत्र के गांव अफगाननगर बिडौली निवासी रवि शनिवार दोपहर केरटू से एक प्राईवेट बस में सवार होकर शामली आ रहा था। रवि को शहर के बुढाना रोड स्थित प्राईवेट बैंक में 70 हजार की किश्त जमा करनी थी, लेकिन जब वह बस से नीचे उतरकर बैंक पहुंचा तो जेब से नकदी साफ देख उसके होश उड गए।

युवक ने बस की दोबारा जाकर तलाश की, लेकिन बस नही मिल सकी। युवक ने कोतवाली पुलिस को सूचना देकर जेब से 70 हजार रूपये की जेब कटने की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रवि से पूछताछ की और आसपास लगे कैमरों की भी जांच की गई। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।