Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsPolice Seize 358 200 Liters of Foreign Liquor and Arrest 28 in Samastipur
हथियार के साथ 28 गिरफ्तार
समस्तीपुर में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 24 घंटे में 358.200 लीटर विदेशी शराब के साथ 28 लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान एक देशी कट्टा, दो गोली और एक बोलेरो गाड़ी बरामद की गई। विभिन्न मामलों में...
Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 4 May 2025 02:47 AM

समस्तीपुर। पुलिस के द्वारा शुक्रवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर अलग-अलग क्षेत्रों से 24 घंटो में 358.200 लीटर विदेशी शराब के साथ 28 लोगों की गिरफ्तारी की है। इस दौरान एक देशी कट्टा, दो गोली व एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद किया है। पुलिस कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शस्त्र अधिनियम कांड, ठगी कांड व पॉक्सो कांड में एक-एक गिरफ्तारी, हत्या के प्रयास व शराब मामले में 3-3 गिरफ्तारी, वारंट मामले में 17 गिरफ्तारी की गई। एक कुर्की के निष्पादन के साथ ही 26 वाहनों से 71 हजार 500 रूपये शमन की राशि वसूल की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।