अस्पताल के शौचालय में मिला किशोर का शव
Lakhimpur-khiri News - पसगवां क्षेत्र के उचौलिया में एक 14 वर्षीय किशोर कैश का शव स्वास्थ्य उपकेन्द्र के शौचालय में संदिग्ध हालात में मिला। उसके गले में फंदा था, लेकिन शव लटका नहीं था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।...

उचौलिया, संवाददाता। थाना पसगवां क्षेत्र में एक किशोर का शव स्वास्थ्य उपकेन्द्र के शौचालय में संदिग्ध हालात में पाया गया। उसके गले में फंदा लगा था, लेकिन शव लटक नहीं रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर परिजनों ने किशोर की हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका जताई है। थाना पसगवां क्षेत्र के गांव कोटा मुगल निवासी इसाकत के 14 साल के बेटे कैश का शव शुक्रवार की देर शाम गांव के पूर्व दिशा में स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र के शौचालय में संदिग्ध हालात में पाया गया। परिजनों का कहना है कि वह शौचालय के अंदर बैठा हुआ मिला, पर उसके गले में फंदा था।
परिजनों का कहना है कि कोई बैठकर फांसी कैसे लगा सकता है। घटना की खबर पूरे गांव में फैल गई। देखते ही देखते ही मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर का शव फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।