Shocking Incident Preacher s Wife Injures Daughter in Uttar Pradesh कथावाचक की पत्नी ने बेटी को धारदार हथियार प्रहार कर किया घायल, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsShocking Incident Preacher s Wife Injures Daughter in Uttar Pradesh

कथावाचक की पत्नी ने बेटी को धारदार हथियार प्रहार कर किया घायल

Mathura News - बेटी हास्पिटल में भर्ती, पत्नी गिरफ्तार कथावाचक ने दर्ज कराई रिपोर्ट मथुरा। हिन्दुस्तान संवाद

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 4 May 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on
कथावाचक की पत्नी ने बेटी को धारदार हथियार प्रहार कर किया घायल

थाना जैंत के अंतर्गत गांव धौरेरा में कथावाचक की पत्नी ने शुक्रवार रात अपनी बेटी के सिर व गर्दन पर धारदार हथियार प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर देर रात पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बेटी को उपचार को सौ शैया हॉस्पिटल वृंदावन में भर्ती कराया। हालत चिंताजनक होने पर उसे सिटी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। वहां उसका उपचार चल रहा है। कथावाचक ने पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में शनिवार को घायल लडकी के पिता व कथावाचक राजेश मिश्रा ने थाने में अपनी पत्नी के खिलाफ तहरीर दी।

इसमें कहा कि वह मूलरूप से गांव इमलिया, थाना बार, ललितपुर के रहने वाले हैं। फिलहाल व धौरेरा में परिवार के साथ रह रहे हैं। वह कथावाचक हैं, इसके चलते अक्सर घर से बाहर रहते हैं। बेटा कपिल मिश्रा पूना में नौकरी करता है। घर पर पत्नी नीलम व बेटी एकता रहती हैं। शुक्रवार को चंपावत, उत्तराखंड में कथा करने के बाद वापस लौट रहे थे, तभी पत्नी ने रात करीब साढ़े नौ बजे फोन कर बताया कि बेटी को किसी ने घर में घुस चाकू मारकर घायल कर दिया है। पता चला कि बेटी सिम्स अस्पताल में आईसीयू में वेंटीलेटर पर है। मिश्रा ने तहरीर में पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी को किसी और ने नहीं बल्कि पत्नी ने ही धारदार हथियार से मारने की नीयत से गले व सिर पर कई बार किये हैं। इससे पूर्व भी पत्नी बेटी पर वार कर चुकी है। पुलिस ने कथावाचक की तहरीर पर पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि बेटी की तबियत खराब रहती है और वह दवा नहीं खाती थी, इससे परिेशान होकर गुस्से में यह कदम उठाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।