सीएम ने जताया शोक, डीएम ने पहुंचाई सहायता राशि
Firozabad News - फिरोजाबाद में शुक्रवार की सुबह आंधी और बारिश के बाद आकाशीय बिजली गिरने से दो मनरेगा श्रमिकों समेत तीन लोगों की जान चली गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों को चार...

फिरोजाबाद, सुहागनगरी में शुक्रवार की सुबह अचानक आंधी बारिश के बाद गरजी आकाशीय बिजली ने दो मनरेगा श्रमिकों समेत तीन की जान ले ली थी। मौतों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। वहीं जिलाधिकारी रमेश रंजन ने तीनों मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि मुहैया कराई है। वहीं घायल का समुचित उपचार कराने की बात सीएम ने स्थानीय प्रशासन से कही है। बताते चलें फिरोजाबाद की सिरसागंज तहसील क्षेत्र में थाना नसीरपुर के गांव कुतकपुर में मनरेगा का काम करते दो मजदूरों के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से शुक्रवार की सुबह मौत हो गई थी।
थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव कुतकपुर में मनरेगा का काम करने के लिए सुबह सबेरे निकले 35 वर्षीय विष्णु पुत्र रामस्वरूप और 35 वर्षीय सत्येंद्र सैलानी पुत्र घमंडी व देवेंद्र पुत्र वीरेंद्र के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी थी। मनरेगा के तहत हो रहे कार्य में लगे मजदूरों में हड़कंप मच गया। आकाशीय बिजली गिरने के बाद अन्य मजदूर पहुंचे तो विष्णु और सत्येंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि देवेंद्र घायल हो गया था। वहीं थाना एका क्षेत्र के पवरई में आकाशीय बिजली गिरने से जयदयाल (47) पुत्र राजपाल की मौत हुई थी। वह बाइक से दूध बांटने के लिए निकला था। चार मई को उसकी बेटी की शादी होनी है। डीएम रमेश रंजन ने बताया कि वे शुक्रवार को मुख्यमंत्री से लखनऊ मिलने गए थे तभी घटना की जानकारी हो गई थी। उन्होंने मुख्यमंत्री को पूरी घटना से अवगत करा दिया था। वहीं शनिवार को मुख्यमंत्री ने मृतकों को सहायता राशि देने, मृतकों के परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ ही घायल के बेहतर उपचार की बात कही थी। डीएम ने एडीएम विशु राजा के माध्यम से तीनों मृतकों के आश्रित परिजनों को चार चार लाख रुपये की धनराशि मुहैया करा दी है। घायल का उपचार कराया जा रहा है। जिन किसानों का बारिश और आंधी के अलावा आकाशीय बिजली से नुकसान हुआ है उनके नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है। सभी तहसीलों से रिपोर्ट आने के बाद जल्द ही पीड़ितों को शासन के नियमों के क्रम में मुआवजा दिलाया जाएगा।-----विशु राजा, एडीएम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।