सौंधन में देसी शराब की दुकान पर ओवररेटिंग, ग्राहक परेशान
Sambhal News - कैला देवी थाना क्षेत्र के कस्बा सौंधन की देसी शराब की दुकान पर ग्राहकों ने एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बेचने की शिकायत की है। 75 रुपये की फ्रूटी 85 रुपये में बेची जा रही है, जिससे लोगों में रोष है।...

कैला देवी थाना क्षेत्र के कस्बा सौंधन में स्थित देसी शराब की दुकान पर एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब की बिक्री किए जाने की शिकायतें सामने आई हैं। ग्राहकों का आरोप है कि दुकान पर 75 रुपये मूल्य की फ्रूटी पैक को 85 रुपये में बेचा जा रहा है, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। स्थानीय निवासी बताते हैं कि संभल रोड पर स्थित आबकारी विभाग की अधिकृत दुकान पर लंबे समय से ₹10 अतिरिक्त वसूली की जा रही है। ग्राहक विरोध भी कर रहे हैं, लेकिन दुकान पर मौजूद सेल कर्मी किसी की सुनवाई नहीं कर रहे हैं। ग्राहकों का कहना है कि दुकानकर्मी जबरन अधिक राशि लेकर उनकी जेब पर डाका डाल रहे हैं, और शिकायत के बावजूद किसी स्तर पर कार्रवाई नहीं हो रही।
प्रशासनिक स्तर पर हस्तक्षेप की मांग करते हुए लोगों ने आबकारी विभाग और जिला प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है ताकि उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों से वंचित न किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।