Speeding Car Hits Bike in Rajpura Three Injured Including One Seriously कार की टक्कर से तीन बाइक सवार घायल, एक की हालत गंभीर, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSpeeding Car Hits Bike in Rajpura Three Injured Including One Seriously

कार की टक्कर से तीन बाइक सवार घायल, एक की हालत गंभीर

Sambhal News - रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव डोहरी के पास एक तेज रफ्तार वेगनार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। कार चालक मौके से फरार हो गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 4 May 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
कार की टक्कर से तीन बाइक सवार घायल, एक की हालत गंभीर

रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव डोहरी के समीप शनिवार शाम को एक तेज रफ्तार वेगनार कार ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। जानकारी के अनुसार, गांव भीकमपुर जागीर निवासी अरविंद पुत्र विनोद कुमार अपने साथी अभिषेक पुत्र मानक चंद एवं बंटी पुत्र जयपाल के साथ बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी में डोहरी गांव जा रहे थे। जैसे ही वे डोहरी गांव के नजदीक पहुंचे, रजपुरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार वेगनार कार ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे के बाद कार चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। वहीं, आसपास मौजूद राहगीरों ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए घायलों को निजी वाहन के माध्यम से रजपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। अरविंद की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।